Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी अब सिर्फ मौसम नहीं, बल्कि रोजमर्रा की चुनौती बन चुकी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. कैमूर एक बार फिर 6.6 डिग्री के साथ बिहार का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है.
IMD ने चेताया है कि अगले दो दिनों तक राज्य के 24 जिलों में रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 दिसंबर के बाद बिहार को कड़ाके की ठंड का असली सामना करना पड़ सकता है.
24 जिलों में चेतावनी
पिछले कई दिनों से बिहार का लगभग हर जिला घने कोहरे की गिरफ्त में है. सुबह और शाम विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की जा रही है. पूर्णिया में विजिबिलिटी घटकर 250 मीटर तक पहुंच गई.
मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक पश्चिम चंपारण से लेकर भागलपुर और पटना तक 24 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. धीमी उत्तर-पश्चिमी हवाएं और रात में बादलों की मौजूदगी कोहरे को और टिकाऊ बना रही है.
कैमूर फिर सबसे ठंडा
बिहार में ठंड का सबसे तीखा असर कैमूर जिले में देखने को मिल रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है. पहाड़ी और वन क्षेत्रों की वजह से यहां ठंड लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, भागलपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में भी रात का तापमान 10 से 11.5 डिग्री के बीच बना हुआ है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है, जिससे शाम होते ही सड़कें खाली होने लगी हैं.
दिन में राहत, लेकिन सुबह-शाम ठिठुरन कायम
मौसम विभाग का कहना है कि दिन के समय तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिससे हल्की राहत मिलेगी. लेकिन सुबह और शाम की ठंड फिलहाल कम होने वाली नहीं है. अगले दो दिनों तक गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, गया, नालंदा और कैमूर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. अन्य जिलों में यह 10 से 14 डिग्री तक जा सकता है.
22 दिसंबर के बाद बदलेगा मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अभी कमजोर है, इसलिए पहाड़ों से ठंडी हवाएं पूरी ताकत के साथ मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. हालांकि 17 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं और 22 दिसंबर के बाद बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

