Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में इस बार दिवाली और छठ का उत्सव बिना किसी मौसमीय बाधा के मनाया जाएगा. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इन दिनों बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंडक के बीच आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बिहार में फिलहाल कोहरे या वर्षा का कोई खतरा नहीं दिख रहा.
मौसम का बदला मिजाज, सुबह-शाम बढ़ी ठंडक
20 अक्टूबर को बिहार में दीपावली मनाई जाएगी और उससे पहले ही मौसम में हल्का बदलाव महसूस होने लगा है. कई जिलों में सुबह और देर रात को हल्का कोहरा और धुंध नजर आने लगा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोगों ने सुबह-सुबह चादर ओढ़नी शुरू कर दी है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन फिलहाल घना कोहरा पड़ने की संभावना से इनकार किया गया है.
दिवाली पर साफ आसमान, दिन में धूप, रात में ठंडी हवा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिवाली की रात आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. दिन में हल्की धूप तो होगी लेकिन गर्मी महसूस नहीं होगी. रात में ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आएगी. दिन का अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं, जिसके कारण बिहार के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है. पटना, गया, नालंदा, कैमूर, भागलपुर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. सुबह हल्की ओस की परत और हल्की धुंध से त्योहारों का माहौल और भी सुहावना हो गया है.
AQI बढ़ने की आशंका, पटाखों पर सख्ती
त्योहारों के मौसम में प्रदूषण चिंता का कारण बन सकता है. पटना सहित कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले ही तीन अंकों में पहुंच गया है. दीपावली की रात पटाखों से हवा में स्मॉग जैसी स्थिति बनने की आशंका है. प्रशासन ने रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है और हरित पटाखों के इस्तेमाल का निर्देश दिया गया है.
छठ व्रतियों के लिए अनुकूल मौसम
रात का औसत तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सुबह और शाम की हल्की ठंडक से पूजा-अर्चना और घाटों पर होने वाले आयोजनों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम दर्ज किया गया है.
Also Read: Bihar Elections 2025: चुनाव के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री? चिराग ने किया साफ

