पंडारक. मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र की गोवाशा शेखपुरा पंचायत के घेरापर खासबागी टोला के निकट बदमाशों ने कई संगीन मामलों के आरोपित 38 वर्षीय अरूण यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि शाम को अरूण बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उक्त स्थान पर उन्हें रोका और गोली मार उसकी हत्या कर दी. सूचना पर थानाध्यक्ष साधना कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच की. अरुण पर पंडारक थाना में हत्या, आर्म्स ऐक्ट व रंगदारी सहित लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या करने वाले अपराधियों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. सूत्र के अनुसार बदमाश इसी गांव के हैं और उनके बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई बतायी जाती है.
दुल्हिनबाजार में फांसी लगा युवती ने की आत्महत्या
दुल्हिनबाजार. थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मंगलवार की दोपहर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना का कारण का पता नहीं चल पाया. गांव निवासी उपेन्द्र साव अपने घर में दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़कर पत्नी के साथ पटना गया था. घर के अन्य बच्चे घर से बाहर थे. इसी दौरान मंगलवार की दोपहर उपेन्द्र की 16 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी घर की छत से गले में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब बच्चे घर आये तो बहन का शव देखकर शोरगुल मचाने लगे. शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने दुल्हिनबाजार पुलिस व उपेन्द्र को दी. सूचना पाकर उपेन्द्र साव पत्नी के साथ पटना से घर पहुंचा तो नजारा देखकर अवाक रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है