29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के कारोबार में रुपये के विवाद में दो युवकों को मारी गोली, एक मौत

patna news: फुलवारीशरीफ . बेऊर थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़े युवाओं के बीच चल रहे आपसी विवाद में एक युवक की हत्या हो गयी, जबकि दूसरा अज्ञात स्थान पर अस्पताल में इलाज कर रहा है.

फुलवारीशरीफ . बेऊर थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़े युवाओं के बीच चल रहे आपसी विवाद में एक युवक की हत्या हो गयी, जबकि दूसरा अज्ञात स्थान पर अस्पताल में इलाज कर रहा है. दशरथा गांव के बगल में स्थित नयी आबादी इंद्रपुरी के युवक शुक्रवार रात एक बारात गये थे जहां युवाओं के बीच झगड़ा हो गया. रात में बारात में हुई कहासुनी सुबह खूनी खेल में बदल गयी. जब दो युवकों को बुलाकर सुनसान इलाके में ले जाकर गोलियों से छलनी कर दिया गया. दशरथा गांव के पास इंदिरा कॉलोनी में नशे के कारोबार में लिप्त युवकों के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार दोपहर रिशु कुमार को उसके दोस्तों ने फोन कर बुलाया. घर से कुछ ही दूरी पर एक बंद पड़े पोल्ट्री फार्म में ले जाकर उसे गोली मार दी. गोली लगते ही उसके दोस्त वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने रिशु को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. चर्चा है कि इस हमले में एक और युवक घायल हुआ है, जिसे उसके दोस्त छिपाकर किसी अज्ञात अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दूसरे घायल युवक के बारे में कुछ पता पता नहीं चल पा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से सबूत इकट्ठे किये. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि रिशु अपने चार दोस्तों के साथ पोल्ट्री फार्म की ओर जा रहा था. पुलिस इसे ड्रग्स से जुड़ा मामला मान रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रिशु के कुछ दोस्तों से उसका रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. उस पर पैसा लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था, जब उसने असमर्थता जतायी, तो उसे धमकी दी गयी थी. फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बेऊर थाना के दशरथा के पास युवकों के आपसी विवाद में गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है, दूसरे घायल की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें