21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में शराब पार्टी करते युवकों की बेकाबू कार ने ली महिला की जान, MP के तीन दोस्त फरार, एक गिरफ्तार

Patna Accident News: पटना के गांधी मैदान के पास मंगलवार रात एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठी बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. हादसे के वक्त कार में सवार युवक शराब पार्टी कर रहे थे. गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद तीन युवक फरार हो गए और एक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

Patna Accident News: पटना में गांधी मैदान के पास मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. गेट नंबर 5 के पास एक तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठी बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को PMCH ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे हादसे ने न सिर्फ लापरवाही की हदें पार कीं, बल्कि यह भी दिखा दिया कि शराब पार्टी और तेज रफ्तार कैसे मिलकर एक निर्दोष की जान ले सकती है.

कार में चल रही थी शराब पार्टी, हादसे के वक्त नशे में थे सभी युवक

घटना के वक्त कार में 4 युवक सवार थे. जांच के दौरान पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतल और चखना मिला. पकड़े गए युवक विशाल भदौरिया ने कबूल किया है कि वे गाड़ी में ही शराब पी रहे थे. पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त गाड़ी आशीष भदौरिया चला रहा था, जो अब फरार है.

गाड़ी पलटते ही भगदड़, महिला चपेट में आई

तेज रफ्तार में दौड़ रही औरा कार अचानक गांधी मैदान के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. उस वक्त सड़क किनारे बैठी एक महिला उसकी चपेट में आ गई. हादसे के बाद कार में सवार तीन युवक घटनास्थल से फरार हो गए, जबकि एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

गिरफ्तार युवक विशाल भदौरिया से हो रही पूछताछ

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक विशाल भदौरिया मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला है और बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है. वह ग्वालियर के डीडी नगर में रहकर पढ़ाई करता था. उसके पिता रामकुमार सिंह ने 3 महीने पहले उसे यह कार दिलाई थी. विशाल ने बताया कि वे चारों दोस्त ग्वालियर से पटना घूमने आए थे.

घूमने का था प्लान, पर बन गया हादसे का कारण

विशाल के मुताबिक, मंगलवार सुबह वे बिना घरवालों को बताए ग्वालियर से निकले थे. रास्ते में लखनऊ में शराब खरीदी और पटना पहुंचते-पहुंचते कार के अंदर ही शराब पार्टी शुरू कर दी. पटना पहुंचने पर गांधी मैदान, मरीन ड्राइव और अन्य जगहों पर घूमने की योजना थी. लेकिन शराब और रफ्तार ने सब कुछ पलट दिया.

फरार हैं तीन आरोपी, सभी मध्यप्रदेश के निवासी

फरार युवकों की पहचान आशीष भदौरिया, निखिल कुशवाहा और संजू भदौरिया के रूप में हुई है. इनमें आशीष ट्रांसपोर्ट का काम करता है, निखिल के पिता आर्मी में हैं और संजू ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. चारों पिछले 10 सालों से एक-दूसरे के मित्र हैं.

पुलिस कर रही है तलाश, केस दर्ज

गांधी मैदान थाने के एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. फरार युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. शराब के सेवन और तेज रफ्तार से हुई इस लापरवाही की कीमत एक निर्दोष महिला की जान से चुकानी पड़ी, जिसे पुलिस अब गंभीर अपराध के रूप में देख रही है.

Also Read: बिहार में मुखिया के घर हथियार फैक्ट्री का खुलासा, अवैध गन मैन्युफैक्चरिंग रैकेट से जुड़े चार अपराधी गिरफ्तार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel