पटना सिटी . घर जाने के दौरान पटना नगर निगम की ट्रक से कुचल कर 61 वर्षीय महिला मीना देवी सिन्हा की मौत रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हो गयी है. घटना बाइपास थाना के छोटी पहाड़ी के समीप में घटी है. घटना के बाद परिजनों व मुहल्ले के लोगों में आक्रोश हो गया. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची बाइपास व यातायात थाना की पुलिस ने निगम के ट्रक को जब्त कर लिया है. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र विश्व भारती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
नवनिर्मित घर में जा रही थी :
नालंदा के हिलसा निवासी अरुण कुमार की पत्नी 61 वर्षीय मीना देवी सिन्हा बाइपास थाना के छोटी पहाड़ी त्रिभुवन अपार्टमेंट के समीप में स्थित डॉक्टर कॉलोनी में मीना नवनिर्मित मकान में जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में कूड़ा कर्कट का उठाव कर रहे पटना नगर निगम के ट्रक का चालक बिना देखे गाड़ी को पीछे की ओर ले जाने लगा. इस दौरान महिला इसकी चपेट में आ गयी. धक्का लगने से सड़क पर गिरी महिला के सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. जिससे कुचल कर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गये. परिवार के लोग भी पहुंच गये. परिजनों का कहना है कि हादसे में महिला का हाथ भी टूट गया था. इसी बीच चालक वाहन को चालू अवस्था में छोड़ कर फरार हो गया. सूचना के मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाइपास और यातायात थाना की पुलिस ने कार्रवाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है