संवाददाता, पटनापटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन में प्रवेश के लिए तीन लेन की सड़क तैयार हो गयी है, जो नौ मीटर चौड़ी है. नये टर्मिनल भवन में प्रवेश के साथ-साथ उससे बाहर निकलने के लिए भी तीन लेन वाली इतनी ही चौड़ी सड़क बनायी गयी है. आइएएस भवन के पास बने यूटर्न से नये एयरपोर्ट टर्मिनल परिसर के भीतर वाहनों का प्रवेश होगा और उसके बाद इसी तीन लेन वाली सड़क से होकर भूतल पर स्थित अराइवल सेक्शन में वाहन जायेंगे और वहां से वापस आयेंगे. प्रथम तल पर डिपार्चर सेक्शन में जाने के लिए तीन लेन वाली सड़क को एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है. इसी सड़क से होकर डिपार्चर सेंक्शन से वाहन वापस भी आयेंगे.
बेसमेंट में बनाया गया फायर फाइटिंग और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट
नये एयरपोर्ट टर्मिनल का पूरा फायर फाइटिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट इसके बेसमेंट मे लगाया गया है. इसके कारण ऊपर की दोनों मंजिलों में इसके लिए अतिरिक्त जगह नहीं देनी पड़ी है और इनके इंटिरियर डिजाइनिंग पर भी इसका नकारात्मक असर नहीं दिखेगा. नये टर्मिनल में लगाये जा रहे तीन एक्सरे बैगेज लाइन का कंट्रोल सेंटर भी बेसमेंट में ही लगाया गया है.नये टर्मिनल के चालू होने के बाद टूटेगा वर्तमान टर्मिनल
नये टर्मिनल के चालू होने के बाद वर्तमान टर्मिनल टूटेगा. विदित हो कि वर्तमान टर्मिनल की जगह पर ही छह पार्किंग बे और चार एयरोब्रिज का निर्माण होना है. वर्तमान टर्मिनल को ढहाने के बाद ही यह निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. नये टर्मिनल भवन को चालू किये बिना वर्तमान टर्मिनल भवन के किसी भी हिस्से को तोड़ना संभाव नहीं है, क्योंकि इससे एयरपोर्ट का परिचालन प्रभावित होगा. लिहाजा आरंभ में पांच पार्किंग बे और एक एयरोब्रिज के साथ ही पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल काम करना शुरू करेगा.नये टर्मिनल के चालू होने पर वेटनरी कॉलेज जानेवाली सड़क होगी फोरलेन
पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के चालू होने पर ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की तैयारी शुरू हो गयी है. ताकि पटना एयरपोर्ट आने वालों के साथ-साथ आसपास के इलाके में लोगों के आने-जाने में सहूलियत हो सके. बदलाव के तहत वर्तमान में पटना एयरपोर्ट से निकलने वाले रास्ते के सामने बने गोलंबर को बंद कर दिया जायेगा. वेटनरी कॉलेज की ओर जानेवाली सड़क का चौड़ीकरण कर उसे फोरलेन बनाया जायेगा. इसके लिए काम शुरू हो गया है.
पटना एयरपोर्ट में प्रवेश करने के रास्ते में भी तब्दीली
पटना एयरपोर्ट में प्रवेश करने के रास्ते में भी तब्दीली की गयी है. नये टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए वर्तमान रास्ते को बंद कर दिया जायेगा. इसकी जगह पीर अली खान मार्ग में आइएएस भवन के पास यू-टर्न बनाया जा रहा है. बेली रोड की ओर से आनेवाले आइएएस भवन के पास यू-टर्न लेकर नये टर्मिनल में प्रवेश करेंगे. यू-टर्न निर्माण को लेकर पहले से बने डिवाइडर को हटाया जा रहा है.साथ ही सड़क को फोरलेन बनाया जा रहा है. चितकोहरा गोलंबर की ओर जानेवाले सीधे आगे बढ़ जायेंगे.एयरपोर्ट चौराहा बंद होगा
नये टर्मिनल के चालू होने पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से वर्तमान में बने हवाई अड्डा चौराहा को बंद कर दिया जायेगा. बेली रोड की ओर से आनेवाले लोग चौराहे से दाहिने मुड़ कर वेटनरी कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे. चौराहा बंद होने पर लोग आइएएस भवन के पास बने रहे नये यू-टर्न से मुड़ कर आगे बढ़ते हुए वेटनरी कॉलेज की ओर जायेंगे. बेली रोड की ओर जानेवाले सीधे चले जायेंगे. नये टर्मिनल को लेकर दो प्रवेश व एक निकासी द्वार बनाये गये हैं. पीर अली खान मार्ग में प्रवेश व निकास द्वार होने से टर्मिनल के सामने बने सभी डिवाइडर हटाये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है