पटन सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित लॉज में रहने वाले एक विद्यार्थी ने पंखे के हुक से गमछे का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित संदीप छात्रावास में रहने वाले भोजपुर के हेमंतपुर गांव निवासी गुप्तेश्वर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है. जो लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मंगलवार को जब वो कमरे से नहीं निकला. तो लॉज में रहने वाले दूसरे विद्यार्थियों को शक हुआ. इसके बाद विद्यार्थियों ने उसका दरवाजा पीटा, लेकिन नहीं खुला, फिर मोबाइल पर फोन किया, इसका भी जवाब नहीं मिला. ऐसे में अनहोनी की आशंका से विद्यार्थियों ने लॉज संचालक व पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और अंदर गयी. तो देखा कि युवक का शव गमछे के बने फंदे से पंखा के हुक से झूल रहा था. पुलिस ने युवक की ओर से खुदकुशी की सूचना परिजनों और एफएसएल टीम को भी दी. सूचना पाकर मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरे में मृतक का मोबाइल मिला है. खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है