बिहटा. थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसेपुर गांव में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक व्यक्ति को घर के बाहर सोते समय बाइक सवारों ने गोली मार दी. घायल व्यक्ति की पहचान संजय मांझी के रूप में हुई है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना रात्रि लगभग 1 बजे की बतायी जा रही है. जब संजय मांझी अपने घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी. गोली संजय मांझी की कनपटी पर लगी, जिससे वे लहूलुहान हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बिहटा के इएसआइसी अस्पताल ले गये. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन संजय मांझी के परिवार से पूछताछ की जा रही है. परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दो अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी पुलिस कर रही जांच
बिहटा. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बिहटा थाना से नजदीक एक होटल के समीप दुर्गा मंदिर के पास एक महिला का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला विक्षिप्त अवस्था में थी और आसपास के लोग उसे प्रतिदिन इलाके में भटकते हुए देखते थे. वहीं दूसरी घटना बिहटा के सदीसोपुर पंचायत स्थित इब्राहिमपुर गांव की है, जहां सोमवार की अपराह्न कुछ स्थानीय लोग टहलने के लिए बधार गये थे. झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है