बिहटा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा सब्जी बाजार में एक किराना दुकानदार राजन कुमार उर्फ गुड्डू (46वर्ष) ने अपनी ही दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे स्वतंत्रता सेनानी स्व रामचंद्र गुप्ता के सबसे छोटे पुत्र थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह कठोर कदम उठाया. घटना की खबर मिलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा .साथ ही जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. स्थानीय लोगों और परिचितों ने बताया कि राजन कुमार एक मिलनसार और शांत स्वभाव के इंसान थे. उनकी आत्महत्या की खबर से सभी स्तब्ध हैं. उनकी शादी को 15 वर्ष हो चुके थे और वे दो बेटियों के पिता थे. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के पीछे की असली वजह परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, परिजन गहरे सदमे में हैं और इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है