*********************************दुल्हिनबाजार. बुधवार की सुबह थाना अंतर्गत पनसुहि गांव के पास एक बालू लदे हाइवा ट्रक बुजुर्ग को रौंदकर भाग निकला. हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत पनसुहि गांव निवासी 70 वर्षीय भवनाथ मोची बुधवार की सुबह पाली-मसौढ़ी मुख्य पर टहल रहे थे. उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर भवनाथ मोची को रौंदते हुए मसौढ़ी की ओर भाग निकला. यह देख ग्रामीणों ने मुआवजे व सड़क पर हो रहे हादसे से सुरक्षा की मांग करते हुए पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और सड़क से जाम हटवाया. ग्रामीणों का कहना है कि बालू की धुलाई करने वाला वाहन सड़क किनारे वाले गांव के ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है. इसकी रफ्तार को देख भय सा लगता है. इसे नियंत्रित करने वाला कोई भी ट्रैफिक पुलिस या कर्मी नहीं है. वहीं ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है. दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने बताया कि अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. मामले की जांच की जा रही है.
भाग रहे हाइवा ने कई को मारी ठोकर, मसौढ़ी में पकड़ाया
मसौढ़ी. दुल्हिनबाजार में बुजुर्ग को कुचलने के बाद हाइवा लेकर भाग रहे चालक ने मसौढ़ी-पितवांस मार्ग पर कई लोगों को ठोकर मार दिया. जिससे कई लोग घायल हो गये. उक्त ट्रक को मसौढ़ी के सोनकुकुरा के पास रुकवाया गया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रक के चालक की पिटाई कर दी घायल कर दिया. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए भेजा. आरोपी ट्रक चालक मसौढ़ी थाना के नदौल गांव निवासी बैधनाथ प्रसाद का पुत्र राष कुमार है. इधर आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा फोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. बताया जाता है कि हाइवा ट्रक दुल्हिनबाजार से ही सड़क पर चल रहे लोगों को रौंदते हुए भाग रहा था. इस दौरान उक्त ट्रक ने एक बाइक में ठोकर मारी जिसमें बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक ट्रक के अंदर घुस गयी. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त हाइवा दुल्हिन बाजार के रास्ते मसौढ़ी आ रहा था. इस दौरान उसने सबसे पहले पंसूई के पास एक बुजुर्ग को रौंद दिया. उसके बाद सड़क के किनारे एक भैंस को ठोकर मार कर उसकी जान ले ली. वहीं मसौढ़ी के सोनकुकुरा के पास एक दूध लेकर जा रहे बाइक सवार को ठोकर मार दिया. इस घटना के बाद घंटों सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है