32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : ड्यूटी पर जा रही गर्भवती महिला सिपाही को कार ने रौंदा, मौत

बेली रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने स्कूटी सवार सिपाही अलका अनुपम को रौंद दिया. वह आठ महीने की गर्भवती थीं और ड्यूटी पर राजवंशी नगर डायल 112 जा रही थीं.

संवाददाता, पटना : सचिवालय थाने के आइपीएस मेस मोड़ के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने शुक्रवार को स्कूटी सवार सिपाही अलका अनुपम को रौंद दिया. वह आठ महीने की गर्भवती थीं और ड्यूटी पर राजवंशीनगर डायल 112 जा रही थीं. स्कूटी उनका भाई वरुण चला रहा था. गंभीर रूप से घायल दोनों भाई-बहन को ट्रैफिक थाने की पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अलका की मौत हो गयी. वहीं, वरुण कुमार का इलाज चल रहा है. मृत महिला सिपाही मूल रूप से पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी की रहने वाली थीं. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया.

डायल 112 में तैनात थीं महिला सिपाही

मिली जानकारी के अनुसार अलका अनुपम राजवंशी नगर स्थित डायल 112 में कार्यरत थीं. हर दिन भाई वरुण कुमार स्कूटी से बहन को ऑफिस छोड़ने जाता था. शुक्रवार को भी वह बहन को ऑफिस छोड़ने जा रहा था. जैसे ही वह कार्यालय स्थित आइपीएस मोड़ के पास पहुंची ही था कि तेज रफ्तार में कॉमर्शियल नंबर स्विफ्ट डिजायर ने पीछे स्कूटी में टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में महिला सिपाही पेट के बल सड़क पर गिर गयीं. इसके कारण वह दर्द से तड़पने लगीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. काफी देर बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां ब्लीडिंग होने के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे व मां दोनों की मौत हो गयी.

मैटरनिटी लीव पर जाने वाली थीं अलका

डायल 112 में काम करने वाली अन्य महिला सिपाहियों ने बताया कि अलका काफी हंसमुख स्वभाव की थीं. चुलबुल थीं और हमेशा हंसती और दूसरों को हंसाते रहती थीं. समय पर काम पर आना और जिम्मेदारी के साथ काम करती थीं. इधर, वह मैटरनिटी लीव पर जाने वाली थी. छुट्टी के लिए आवेदन भी दिया था. जानकारी के अनुसार उनकी छुट्टी भी एप्रूव कर दी गयी थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही महिला सिपाही के परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे.

एटीएस आइजी के गार्ड में तैनात हैं सिपाही पति

मृत महिला सिपाही अलका अनुपम के पति मनीष कुमार एटीएस आइजी के सुरक्षा गार्ड में तैनात हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वह भागे-भागे पीएमसीएच पहुंचे, जहां पत्नी की मौत की खबर सुन होश उड़ गये. मिली जानकारी के अनुसार अलका अनुपम 2018 बैच की महिला सिपाही थीं. ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी. इसके बाद वह पटना जिले में आ गयीं. दिसंबर, 2023 से महिला सिपाही डायल 112 में तैनात थीं. वह बी टीम के फीडबैक सेक्शन में थीं. अलका की दो साल की एक बेटी भी है.

चालक ने कहा- आ गयी थी मिर्गी, दूसरे लेन में डिवाइडर तोड़ मारी टक्कर

इधर स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ से बचा लिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है. कार के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. चालक प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह हिमाचल का रहने वाला है. यहां छह सात महीने से नौकरी कर रहा है. उसने पुलिस से कहा कि उसे मिर्गी की बीमारी है. अचानक उसका सिर चकराने लगा और कार की रफ्तार तेज हो गयी और कार दूसरे लेन में चली गयी. हालांकि, पुलिस उसे इलाज के कागजात सौंपने को कही है. ट्रैफिक थानेदार बीके चौहान ने कहा कि गलत दिशा में जाकर कार ने स्कूटी में टक्कर मारी है. घटना में महिला सिपाही की मौत हो गयी. चालक गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें