13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मढ़ौरा और अरवल में खोला जायेगा फार्मास्युटिकल पार्क

बिहार में पिछले दाे दशकों में 48 नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये गये हैं

संवाददाता, पटना बिहार में पिछले दाे दशकों में 48 नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये गये हैं. हर साल औसतन दो से तीन नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये गये हैं. दरअसल औद्योगिक क्षेत्रों की संख्या जो वर्ष 2005 में 46 थी, वह बढ़कर अब वर्ष 2025 में 94 हो गयी है. इस दिशा में उद्योग विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. हाल ही में उसने नये औद्योगिक पार्क स्थापित करने पर जोर दिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सारण जिले के मढ़ौरा और अरवल में फार्मास्युटिकल पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यहां जमीन अधिग्रहण की कवायद की जा रही है. फार्मास्युटिकल उद्योग में नयी यूनिट स्थापित करने की दिशा में यह सबसे संभावनाशील कदम माना जा रहा है. यह पटना के पास फतुहा के जैतिया मौजा में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के पास 242 एकड़ जमीन पर फिनटेक पार्क या सिटी विकसित की जायेगी. भोजपुर, शेखपुरा, रोहतास, शिवहर, दरभंगा और पूर्णिया में नये इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जाने हैं. केंद्र ने बना रखा है औद्योगिक लैंड बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों के लिए भारत सरकार ने एक खास लैंड बैंक पोर्टल बना रखा है. पोर्टल की हालिया रिपोर्ट मेंबताया गया है कि बिहार में निवेश योग्य 649 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध है. बिहार के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 7250 प्लाट हैं. इसमें भी केवल 1917 प्लाट ही अभी खाली हैं. जिसमें निवेश किये जा सकते हैं. इस पोर्टल के मुताबिक राज्य में 58 मिक्स औद्योगिक पार्क यानी सभी तरह की यूनिट के लिए औद्योगिक क्षेत्र हैं. इसके अलावा 16 अत्याधुनिक पार्क डिजाइन किये हैं. इधर राज्य सरकार ने दस हजार एकड़ के लैंड बैंक की तैयार की शुरू : बिहार सरकार ने 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाने की तैयारी तेज कर दी हैं. विभिन्न जिलों में जमीन एक्वायर की जा रही है. उम्मीद है एक्वायर करके यहां मजबूत आधारभूत सरंचना तैयार करने में करीब 18 माह तक लग सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel