18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : अखबार बांटने जा रहे हॉकर को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, मौत

चितकाेहरा गोलंबर के पास तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल से अखबार बांटने जा रहे एक हॉकर काे राैंद दिया, जिससे उनकी माैके पर माैत हाे गयी.

संवाददाता, फुलवारीशरीफ : गर्दनीबाग थाने के चितकाेहरा गोलंबर के पास बुधवार की अहले सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल से अखबार बांटने जा रहे 58 वर्षीय हॉकर विजय चाैधरी काे राैंद दिया. उनकी माैके पर माैत हाे गयी. धक्का मारने के बाद हाइवा भागने के चक्कर में उन्हें कुछ दूर तक घसीट भी दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि शरीर के कई अंग सड़क पर इधर-उधर बिखर गये. विजय काे राैंदने के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हाे गया. विजय रघुनाथ टाेला के रहने वाले थे. चितकोहरा गोलंबर के पास ही एक दुकानदार ने उन्हें पहचाना, जिसके बाद घरवालों को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लाेग और उनके परिजन माैके पर पहुंचे. उग्र लाेगाें ने गाेलंबर के पास बांस लगा कर जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व आगजनी की. हंगामे की सूचना पर थाना व ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंचे. लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग की है. घंटों जाम के बाद किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. पुलिस ने उनके शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.

सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हाइवा की पहचान करने में जुटी पुलिस

थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि हाइवा का सुराग लगाने में पुलिस जुटी है. गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के अपर थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि चितकाेहरा गोलंबर के पास हादसा हुआ था. उनकी मौत हो गयी. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हाइवा की पहचान करने में जुटी है.

राजभवन में भी देते थे अखबार, पांच बेटों में दो करते हैं प्राइवेट नौकरी, तीन कर रहे पढ़ाई

परिजनों ने बताया कि विजय के पांच बेटे हैं. अपना मकान है और वह हर दिन राजभवन में भी अखबार देते थे. मिली जानकारी के अनुसार वह हर दिन चार बजे साइकिल से निकलते थे और अखबार लेकर अलग-अलग इलाकों में अखबार बांटते थे. पांच बेटों में दो बेटे प्राइवेट जॉब करते हैं और बाकी के तीन अभी पढ़ाई कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

नोट इंट्री से पहले निकलने के फिराक में रहते हैं ट्रक चालक, रफ्तार रहती है तेज

परिजनों ने बताया कि हादसा होने के करीब 20 मिनट के बाद जानकारी मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में छह बजे के बाद नो इंट्री लगने की वजह से ट्रक, हाइवा समेत अन्य मालवाहक वाहनों की रफ्तार तेज रहती है. कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel