संवाददाता, पटना : जन सुराज पार्टी की रैली को लेकर शुक्रवार की देर शाम गांधी मैदान, जेपी गंगा पथ और गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार को देखते हुए स्थानीय थाने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के कई जवान इन जगहों पर जाकर जाम छुड़ाने में जुट गये. इस दौरान कई गाड़ियों को डायवर्ट कर दबाव कम किया गया. जाम का असर अशोक राजपथ, दलदली, एग्जीबिशन रोड, गांधी मैदान, जेपी गंगा पथ समेत अन्य इलाकों में दिखा. पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधे से पौन घंटा लग गया. जन सुराज की रैली की वजह से दोपहर से ही गांधी मैदान की चारों ओर जाम शुरू हो गया था. मेट्रो निर्माण के कारण मगध महिला काॅलेज से करगिल चौक तक बैरिकेडिंग से सड़क पहले से संकरी हो गयी है. वाहनों के जमावड़े से इसकी स्थिति और खराब हो गयी.
जेपी गोलंबर और करगिल चौक पर भी फंसे रहे वाहन
वाहनों के दबाव के कारण कारगिल चौक और जेपी गोलंबर पर भी वाहन लंबे समय तक फंसे रहे. वहीं, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, छज्जूबाग रोड पर भी जाम का असर रहा. स्थिति यह थी कि गांधी मैदान गेट संख्या पांच से कालिदास रंगालय जाने में वाहन चालकों को आधा घंटा लग गया. यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि जाम को देखते हुए सड़कों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती की गयी थी. ज्यादा संख्या में वाहनों के आ जाने से यातायात कर्मियों को जाम हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है