20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर, गोपालगंज से अमित शाह ने किए कई बड़े ऐलान

Amit Shah Visit Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने प्रदेश में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की, जिससे रामायण सर्किट को बढ़ावा मिलेगा.

Amit Shah Visit Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान गोपालगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास को लेकर कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों का भी पुनरुद्धार किया जा रहा है. इस कड़ी में उन्होंने बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की, जिससे रामायण सर्किट को और मजबूती मिलेगी और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा

अमित शाह ने बिहार के लोगों से बाढ़ की समस्या से स्थायी समाधान के लिए एनडीए सरकार को अगले पांच वर्षों तक समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार को बाढ़ मुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है और पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के तहत हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का काम शुरू हो चुका है.

बिहार में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास

गृह मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने अब तक बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के विकास के लिए चार लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 12,400 करोड़ रुपये की लागत से चार बड़े पुलों की डीपीआर तैयार हो रही है, जबकि आठ हजार करोड़ रुपये से सात पुलों का निर्माण जारी है. इसके अलावा, 31 हजार करोड़ रुपये से पांच हजार किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है.

किसानों और गरीबों के लिए सौगात

मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाया गया है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी. 87 लाख किसानों को हर साल 6,000 रुपये की किसान सम्मान निधि दी जा रही है. उन्होंने बताया कि एक करोड़ 60 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया, नौ करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो मुफ्त अनाज दिया गया और 40 लाख गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं.

बिहार को विकास का नया आयाम

अमित शाह ने कहा कि 2024-25 के बजट में बिहार को 26,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की सौगात दी गई है. इसमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेसवे और बक्सर में गंगा नदी पर पुल निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा, 21,000 करोड़ रुपये से पीरपैंती बिजली घर और 11,500 करोड़ रुपये से कोसी-मेची लिंक सिंचाई परियोजना की भी शुरुआत की गई है.

मोदी सरकार ने दिया देश को नई दिशा

गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 65 वर्षों में जो विकास कार्य नहीं हुए, वह मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाए. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने, नक्सलवाद और आतंकवाद पर नियंत्रण और गरीबों के उत्थान को मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां बताया. गोपालगंज की इस रैली में अमित शाह ने बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराते हुए जनता से भाजपा और एनडीए को समर्थन देने की अपील की.

Also Read: बिहार के दरभंगा में मंदिर से लौट रहे लोगों पर पथराव, इलाके में तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel