मोकामा. घोसवरी थाना क्षेत्र के सहरी टाल में 22 वर्षीया अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे हुई. बदमाशों ने युवती को अगवा कर टाल में लाकर चार गोलियां मारीं. पुलिस के मुताबिक कनपटी, गला, और पीठ में गोली लगी है. रविवार की दोपहर टाल में पइन किनारे शव पड़ा देखकर किसानों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. बाढ़ एएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं पर जांच का निर्देश दिया. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचीं और नमूना एकत्र किया. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर गोली का दो खोखा मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतका की पहचान के बाद हत्या का खुलासा हो सकेगा. उसकी पहचान का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. आसपास के जिले की पुलिस को भी इस वारदात की जानकारी दी गयी है. अनुमान लग रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की हत्या की गयी. सुनियोजित साजिश कर घटना को अंजाम दिया गया. घटना स्थल के पास के ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में वाहन का लाइट दिखायी दी थी. वहीं थोड़ी देर बाद ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी. लेकिन ग्रामीणों ने इसे गंभीरता पूर्वक नहीं लिया. देर रात बारिश की वजह से कड़ी धूप निकलने के बाद रविवार की दोपहर टाल में किसानों का आवागमन शुरू हुआ. तब जाकर पइन किनारे पड़े युवती का शव दिखा. यह सूचना पूरे इलाके में फैल गयी. लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है