Patna News: “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत रविवार को मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड (दीघा–आशियाना रोड) स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया.
जांच और परामर्श की सुविधाएं
शिविर में एनीमिया की जांच, पोषण परामर्श और माहवारी स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही निःशुल्क CBC, KFT और RBS जैसे टेस्ट भी उपलब्ध कराए गए. वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि शिविर के तहत महिलाओं के लिए एक सप्ताह तक निःशुल्क यूरोलॉजी ओपीडी की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकें.
महिलाओं को दी जा रही जागरूकता
हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अमृता ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता ही महिलाओं और परिवारों को सशक्त बना सकती है.
पूरी टीम रही सक्रिय
इस मौके पर वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन समेत अस्पताल की पूरी टीम मौजूद रही और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ जांच की सुविधाएं भी प्रदान कीं.
Also read: पटना में 21 सितंबर को सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सरकार के अभियान से जुड़ा आयोजन
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत राज्यभर में महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित कई निःशुल्क शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

