16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में 21 सितंबर को सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Patna News: पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 21 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर होगा. इसमें एनीमिया जांच, पोषण परामर्श, माहवारी स्वच्छता जागरूकता और निःशुल्क टेस्ट (CBC, KFT, RBS) की सुविधा मिलेगी. महिलाओं के लिए एक सप्ताह तक मुफ्त यूरोलॉजी ओपीडी उपलब्ध रहेगी. अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

Patna News: बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत 21 सितंबर (रविवार) को मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड, (वाया दीघा-आशियाना रोड) स्थित सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.

महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच और सुविधाएं

शिविर में महिलाओं के लिए एनीमिया की जांच, पोषण परामर्श, माहवारी स्वच्छता संबंधी जागरूकता और निःशुल्क टेस्ट (CBC, KFT, RBS) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए एक सप्ताह तक निःशुल्क यूरोलॉजी ओपीडी की भी सुविधा दी जाएगी.

‘स्वस्थ नारी, स्वस्थ समाज’ है उद्देश्य

हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अमृता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है – *स्वस्थ नारी, स्वस्थ समाज*. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को उजागर करेगा. शिविर में वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन और हॉस्पिटल की पूरी टीम मौजूद रहेगी. उन्होंने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की.

संपर्क के लिए जारी किए गए नंबर

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 8235152796 और 6207909132 पर संपर्क किया जा सकता है.

Also read: पटना में निःशुल्क मैमोग्राफी कैंप, 25 महिलाओं की हुई जांच

2 अक्टूबर तक चलेगा राज्यव्यापी अभियान

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे राज्य में महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel