प्रतिनिधि, फतुहा
जलजमाव से मुक्ति के लिए पांच वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से सबलपुर से बख्तियारपुर तक स्टेट हाइवे के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन इसका नतीजा सिफर है. स्थानीय लोगों का कहना है नाला निर्माण करने वाले ठेकेदार ने प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया. सड़क से नाले में पानी गिरने का कोई श्रोत ही बनाया. जिसका नतीजा है कि जेठुली से लेकर कच्ची दरगाह तक कई जगहों पर जलजमाव रहता है. इसे लेकर यातायात प्रभावित रहता है. साथ ही इस मार्ग पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सबसे गंभीर समस्या जेठुली स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय और पंचायत की मुखिया मंजू देवी के घर के पास है. जहां महीनों से एक लेन पर पूरी तरह से जलजमाव है. साथ ही सड़क के बीच कचरा भर गया है. जेठुली हाइस्कूल से लेकर करीब आधा किलोमीटर दूर संत जोसफ स्कूल तक कई जगहों पर नाले का पानी जमा है. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों ने इस बात की शिकायत स्थानीय विधायक से लेकर सांसद व विभागीय अधिकारियों से भी कई बार की लेकिन इसका निदान अब तक नहीं हो पाया. सड़क का निर्माण तो किया गया है पर पानी की निकास की कोई व्यवस्था नहीं की है. इस मार्ग पर दो लेन होते हुए भी जलजमाव होने से एक मार्ग से लोगों को गुजरना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है