पटना . शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पटना नगर निगम एक अनोखी पहल करने जा रहा है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि कदमकुआं वेंडिंग जोन में थैला एटीएम लगायी जायेगी. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलेगा. अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी लगाया जायेगा. थैला एटीएम बैंक की एटीएम की तरह काम करेगी. कोई भी व्यक्ति इसमें सिक्के या नोट डाल कर आसानी से कपड़े से बना थैला ले सकता है. ये थैले सूती कपड़े के होंगे, जिन्हें बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक की जगह जूट या कपड़े के थैले इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है. मशीन को इस्तेमाल करने के लिए वॉइस ओवर निर्देश भी मिलेंगे. यह जीएसएम टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिससे नगर निगम को यह पता चलता रहेगा कि मशीन में कितने थैले बचे हैं. जैसे ही थैलों की संख्या कम होगी, निगम को तुरंत एक अलर्ट मैसेज मिल जायेगा और वे उसे फिर से भर देंगे. यह पहल न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद करेगी, बल्कि लोगों को भी अपनी आदत बदलने के लिए प्रेरित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

