संवाददाता, पटना : राजीव नगर चौराहे पर प्रतिदिन लग रहे जाम को लेकर शुक्रवार से हाफ वन-वे लागू किया जा रहा है. इसके तहत कई मार्गों पर पूर्व की तरह की व्यवस्था लागू रहेगी, लेकिन राजीव नगर की ओर से आने वाले वाहनों को अंडरपास का उपयोग नहीं करने दिया जायेगा. वे अंडरपास से सांई मंदिर की ओर या अटल पथ पर नहीं जा सकते हैं. उन्हें राजीव नगर नाले की ओर से अटल पथ सर्विस लेन से होते हुए दीघा की ओर जाना होगा और फिर वहां से वे यूटर्न लेकर दूसरे लेन में आयेंगे. गुरुवार की शाम करीब पांच बजे ट्रैफिक पुलिस ने इसका ट्रायल किया. ट्रायल की शुरुआत से ही लोगों को परेशानी होने लगी. दरअसल, राजीव नगर नाले से राजीव नगर फ्लाइओवर की दूरी अधिकतम 100 मीटर है, लेकिन अगर वाहनों को राजीव नगर नाले से मोड़ कर दीघा की तरफ डायवर्ट किया जाता है, तो लोग राजीव नगर फ्लाइओवर के पास अपने वाहन से आने के लिए 1.5 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं, अटल पथ के दीघा यूटर्न के पास लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद वे राजीव नगर चौक के पास पहुंच कर अटल पथ या सांईं मंदिर की ओर जा सकते हैं. वहीं, सांई मंदिर की ओर से आने वाले वाहन राजीव नगर चौराहा अंडरपास से होते हुए राजीव नगर की ओर जा सकते हैं.
परेशानी होने पर नयी ट्रैफिक व्यवस्था में होगा संशोधन : एसपी
इस नयी व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान गुरुवार को राजीव नगर चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रायल के रूप में हाफ वन-वे व्यवस्था को लागू कर स्थिति देखी गयी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि आज नयी हाफ वन-वे व्यवस्था का ट्रायल किया गया है. इस दौरान किस तरह की स्थिति रहती है, इसकी निगरानी की जायेगी. अगर यह व्यवस्था सही होगी, तो हमेशा के लिए लागू कर दी जायेगी. साथ ही अगर परेशानी होगी, तो उसमें संशोधन किया जा सकता है या फिर बदला जा सकता है.राजीव नगर से सांईं मंदिर की ओर जाने में परेशानी
गुरुवार को ट्रायल के दौरान सांई मंदिर की ओर से राजीव नगर जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन राजीव नगर से सांई मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें अटल पथ सर्विस लेन से होते हुए दीघा की ओर मोड़ दिया गया, जहां वे एक मिनट में पहुंच सकते थे, उन्हें दीघा से मुड़ कर अपने गंतव्य तक जाने में 10 मिनट से अधिक समय लगा. साथ ही दीघा में मुड़ने के दौरान रास्ता सकरा होने के कारण भी परेशानी हुई. स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इतना लंबा यूटर्न नहीं होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

