22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हे की खुलेआम गुंडई देखकर भड़की दुल्हन, लिया यह कठोर फैसला

वैशाली : दुल्हन ने दूल्हे की बेअदबी से नाराज हो शादी से इनकार कर दिया़ दुल्हन के इस फैसले के बाद दूल्हा और उसके पिता को बंधक बनना पड़ा. दूल्हे की गलती थी कि बरात में खाने के इंतजाम को लेकर वह गुस्सा गया. मंडप में ही दुल्हन के भाई की कालर पकड़ लिया व […]

वैशाली : दुल्हन ने दूल्हे की बेअदबी से नाराज हो शादी से इनकार कर दिया़ दुल्हन के इस फैसले के बाद दूल्हा और उसके पिता को बंधक बनना पड़ा. दूल्हे की गलती थी कि बरात में खाने के इंतजाम को लेकर वह गुस्सा गया. मंडप में ही दुल्हन के भाई की कालर पकड़ लिया व गाली-गलौज करने लगा. इससे नाराज दुल्हन मंडप से उठ खड़ी हुई व शादी करने से इनकार कर दिया. बरात जारंग रामपुर गोरौल थाने के पीरापुर बभनटोली से आयी थी. वैशाली में हुई इस घटना की चारों ओर चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि दूल्हे के भाई और उसके साथ आये हुए अन्य लोग भी लड़की के घरवालों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे. दुल्हन को यह सारी बातें नागवार गुजरी. दुल्हन ने दूल्हा पक्ष के लोगों का व्यवहार देखकर तुरंत शादी से इनकार कर दिया. उसके बाद सगे-संबंधियों ने बहुतसमझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.

गांव में हो रही है चर्चा

जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली जिले के पटेड़ी बेलसर गांव की बताई जा रही है. जहां आए बरातियों को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि बुधवार को गांव के ही वीरचंद्र के पुत्री रीता (बदला हुआ नाम) की शादी थी. रीता की शादी जिले के गोरौल थाना के पीरापुर बभनटोली गांव के निवासी कंतलाल सिंह के पुत्र से तय हुई थी. गोरौल के बभनटोली से पूरी तरह सज-धजकर बुधवार को बरात रीता के दरवाजे पर पहुंची. उसके बाद बरात का स्वागत किया गया और सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था तभी अचानक दूल्हा पक्ष के लोगों ने बरातियों के खाना खाने को लेकर की गयी व्यवस्था पर आपत्ति जतायी. बात इतनी आगे बढ़ी की दूल्हा और उसके साथ आए उसके भाईयों ने दुल्हन के भाई की कालर पकड़ कर पिटायी शुरू कर दी. इतना ही नहीं दूल्हे की शह पाकर बराती भी लड़की वालों को गाली देने लगे.

वैशाली की घटना

बरात में यह सब होता देखकर दुल्हन को काफी ठेस पहुंचा. वह मंडप से उठकर चली गयी और उसने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. इनकार के बाद बराती पक्ष में अफरा-तफरी मच गयी और सभी दुल्हन को मनाने लगे, लेकिन मामला बिगड़ चुका था. दुल्हन का कहना था कि दूल्हे का व्यवहार उसे बिल्कुल पसंद नहीं आया. वह पूरी तरह गुंडे जैसाबरताव कर रहा था. देर शाम तक ग्रामीणों ने दुल्हन को मनाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. बाद में रीता के परिवार वालों ने दूल्हा पक्ष से दिये गये उपहार वापस मांगने शुरू कर दिये. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक इसकी लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें