Advertisement
साइंस-आर्ट्स ने डुबोया कॉमर्स ने बचायी लाज
सिमुलतला की खूशबू ओवरऑल स्टेट टॉपर समस्तीपुर के गणेश आर्ट्स में बेस्ट पटना के प्रियांशु कॉमर्स में अव्वल पटना : इस बार इंटर का रिजल्ट बहुत ही खराब रहा. 2015 में जहां साइंस में 89.32% और आर्ट्स में 86.46% विद्यार्थी पास हुए थे, वहीं इस बार परीक्षा में कड़ाई में होने के बाद इन संकायों […]
सिमुलतला की खूशबू ओवरऑल स्टेट टॉपर
समस्तीपुर के गणेश आर्ट्स में बेस्ट
पटना के प्रियांशु कॉमर्स में अव्वल
पटना : इस बार इंटर का रिजल्ट बहुत ही खराब रहा. 2015 में जहां साइंस में 89.32% और आर्ट्स में 86.46% विद्यार्थी पास हुए थे, वहीं इस बार परीक्षा में कड़ाई में होने के बाद इन संकायों में क्रमश: 30.11% और 37.13% विद्यार्थी ही सफल हो पाये. यानी तीन वर्षों में साइंस में 59.21% और आर्ट्स में 49.33% रिजल्ट गिरा है. कॉमर्स के रिजल्ट में भी गिरावट आयी है, लेकिन साइंस और आर्ट्स की तुलना में यह गिरावट काफी कम है. 2015 में कॉमर्स में जहां 90.55% विद्यार्थी सफल रहे थे, वहीं इस बार 73.76% पास हुए हैं.
यानी कॉमर्स के रिजल्ट में सिर्फ 16.79 गिरावट आयी है. कॉमर्स में पास प्रतिशत साइंस की तुलना में करीब ढाई गुना और आर्ट्स से करीब दोगुना अधिक है. कॉमर्स के इस बार के रिजल्ट ने यह साबित कर दिया किबेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर हो या न हो, परीक्षा में नकल हो या कदाचार मुक्त परीक्षा ली जाये, रिजल्ट बेहतर ही आयेगा. प्रथम श्रेणी में पास करनेवाले कॉमर्स के परीक्षार्थियों का प्रतिशत आर्ट्स और साइंस संकाय से अधिक है. जहां साइंस में 6.74% और आर्ट्स में 8.93% ही परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 16.29% छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.
साइंस का रिजल्ट इस बार भी सबसे खराब
समिति ने परीक्षा पैटर्न में जब भी बदलाव किया, उसका सबसे ज्यादा असर साइंस के रिजल्ट पर हुआ. 2014 की बात करें, तो समिति ने इंटर की परीक्षा में ओएमआर बंद कर दिया था.
इसका असर यह हुआ कि रिजल्ट में भारी गिरावट आयी थी. 2013 की तुलना में 2014 में 25.86% गिरावट आयी थी. उसी तरह समिति ने 2017 में बार कोडिंग लागू की. इससे नकल पर रोक लगी. मूल्यांकन में पैरवी भी नहीं हो पायी. इससे 2016 की तुलना में 2017 के साइंस के रिजल्ट में 36.95% गिरावट आयी है. कुछ ऐसा ही हाल आर्ट्स का भी है. आर्ट्स में 2016 की तुलना में 2017 में 19.6% रिजल्ट गिरा है.
मार्क्स से खुश नहीं है खुशबू, बोर्ड को चैलेंज करेगी
पटना : स्टेट टॉपर खुशबू कुमारी अपने प्राप्तांक से खुश नहीं है. इसको लेकर वह बिहार बोर्ड को चैलेंज करेगी और जल्द ही बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से मिलेगी. उसे 500 में से 431 अंक मिले हैं. भाषा में जो अंक मिले हैं, उससे वह संतुष्ट नहीं है. उसे फिजिक्स में 91, केमिस्ट्री में 91, मैथ में 98 अंक आये हैं, पर हिंदी में 73 और इंगलिश में 78 अंक ही मिले हैं. औरंगाबाद जिले के मदनपुर की निवासी खुशबू ने सिमुलतला स्कूल से इंटर परीक्षा दी थी.
टॉप 10 में चार सिमुलतला के
रैंक नाम स्कूल मार्क्स
1 खुशबू कुमारी सिमुलतला विद्यालय 431
2 गुलशन कुमार आरकेएमजीजी, समस्तीपुर 429
कुणाल कुमार एसएस कॉलेज, राजोपुर 429
3 प्रियांशु नंदन द्वारिका कॉलेज, पटना 427
4 सचिन सौरव ज्योति कुंवर कॉलेज, फतेहपुर 425
करुणा कुमारी अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर 425
5 नीतीश कुमार एमआरजीडीआइ, बिशुनपुर 424
सत्यम कुमार एमआरजीडीआइ, बिशुनपुर 424
6 ज्योति कुमारी अशोक हाइस्कूल, दाउदनगर 423
7 मुकेश कुमार आरआर कॉलेज, शिवहर 422
सूरज कुमार सिमुलतला विद्यालय 422
शिवम राज एमआरजीडीआइ, बिशुनपुर 422
8 पूजा कुमारी सिमुलतला विद्यालय 421
साकिब सौकत सिमुलतला विद्यालय 421
प्रकाश कुमार डीएवी हाइस्कूल, पटना 421
निमिश नवजीवन एचएससी कुरवागी 421
9 सुधा कुमारी एएन कॉलेज पटना 420
मो अबु कमर मुसलिम हाइस्कूल पटना 420
10 सूरज कुमार केटी कॉलेज, मोतिहारी 419
टॉप
जिला
साइंस में औसत अंक के मामले में किशनगंज रहा टॉपर, पश्चिमी चंपारण दूसरे नंबर पर, जमुई रहा सबसे फिसड्डी
इंटर की परीक्षा व रिजल्ट दोनों में पूरी पारदर्शिता बरती गयी. यह आरोप गलत है कि मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है. योग्य शिक्षकों ने मूल्यांकन किया. हड़ताली शिक्षकों ने यह अफवाह उड़ायी है.
डॉ अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री
टॉप 10 में सात छात्राएं
रैंक नाम स्कूल मार्क्स
1 गणेश कुमार आरएनएस विद्यालय, चखबिब 413
2 नेहा कुमारी गर्ल्स हाइस्कूल, राजनगर 407
3 जागृति शर्मा एसएस कॉलेज, बिशुनपुर 405
4 ऋषभ एलएस काॅलेज, मुजफ्फरपुर 404
5 खुशबू आदर्श इंटर कॉलेज,वैशाली 401
निकिता प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, बस्तौल 401
6 प्रवीण कुमार एलबीटी कॉलेज, बक्सर 399
7 शाल्मली एसएस कॉलेज, बिशुनपुर 398
8 बंटी कुमार गया कॉलेज, गया 397
9 खुशबू कुमारी तारा कॉलेज, तरार, भागलपुर 396
10 पूजा कुमारी राधेश्याम एसएस स्कूल परसौनी 395
टॉप
जिला
पास प्रतिशत के अनुसार किशनगंज (63%) टॉपर, दूसरे नंबर पर दरभंगा (62%), वैशाली रहा सबसे फिसड्डी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement