12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान सभा के विशेष सत्र में GST बिल पारित, नीतीश ने बताया ‘ऐतिहासिक क्षण” बताया

पटना : बिहार विधानमंडल के जीएसटी से संबंधित बिहार माल और सेवा कर विधेयक 2017 और बिहार काराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2017 को आज सर्वसम्मति से पारित किया. इसके साथ यह प्रदेश देश में तेलंगाना के बाद आगामी एक जुलाई से जीएसटी बिल को लागू करने के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला दूसरा ऐसा राज्य […]

पटना : बिहार विधानमंडल के जीएसटी से संबंधित बिहार माल और सेवा कर विधेयक 2017 और बिहार काराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2017 को आज सर्वसम्मति से पारित किया. इसके साथ यह प्रदेश देश में तेलंगाना के बाद आगामी एक जुलाई से जीएसटी बिल को लागू करने के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला दूसरा ऐसा राज्य बन गया है. इसके लिए बिहार विधानमंडल की एक दिन के लिए विशेष बैठक बुलायी गयी थी. इस दौरान दोनों सदनों ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया
सीएम नीतीश ने इसके लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार इसके पक्ष में शुरू से ही था और सरकार बदलने पर भी यह प्रदेश इसका समर्थन करता रहा.

सुशील मोदी ने खुशी जाहिर की
राजग शासनकाल के दौरान जीएसटी के लिए मंत्रियों के समूह की समिति का नेतृत्व करने वाले बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने इसके सर्वसम्मति से पारित होने पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने शुरू से इसके पक्ष में रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. मोदी ने कहा कि उनके सुझाव पर उन्होंने राजग शासनकाल में प्रदेश के वित्तमंत्री के तौर पर जीएसटी के गठित समिति की अध्यक्ष पद को स्वीकार किया था.

वाणिज्य मंत्री ने पेश किया विधेयक
इससे पूर्व विधान सभा में भी सत्तापक्ष जदयू, राजद और कांग्रेस के साथ विपक्ष राजग में शामिल भाजपा सहित अन्य दलों के सदस्यों के समर्थन से इन विधयकों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. विधान सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में वाणिज्य कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार माल और सेवा कर विधेयक 2017 और सेवा कर विधेयक 2017 को पेश करते हुए जीएसटी का लगातार समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री की.

उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर निर्णय लेने के समय एक राजनेता अगली पीढी की बेहतरी के सोचता है जबकि एक राजनीतिज्ञ केवल अगला चुनाव जीतने के बारे में सोचता है. भाजपा, खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते बिजेंद्र ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बिल का विरोध किया था और प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने इसका समर्थन किया.

भाजपा नेकी पीएम मोदी की तारीफ
बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने ऐतिहासिक जीएसटी बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की वहीं बिहार विधान सभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने अपने दल के शुरु से जीएसटी बिल के पक्ष में रहने की बात करते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में केंद्र की संप्रग सरकार के कार्यकाल में भाजपा द्वारा विरोध किए जाने से जीएसटी बिल पारित नहीं हो सका था और इसके कारण अबतक देश को करीब 12 लाख करोड़ रुपये की हानि हुई है.


यह भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा ने GST संबंधी विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें