पटना : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि हाल में अमेरिका ने भारतीय प्रोफेशनल्स के खिलाफ नीति लायी, जिससे वहां नौकरी मिलना मुश्किल हो गया. अब ऑस्ट्रेलिया भी उस वीजा को खत्म कर दिया है, जिसकी बदौलत 95 हजार से अधिक बाहरी लोग वहां काम करते हैं. इसमें सबसे अधिक भारतीय प्रोफेशनल्स ही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय हितों की रक्षा नहीं कर पाये. काफी सफल बताया. हकीकत यह है कि ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे भारतीयों के हितों की रक्षा प्रधानमंत्री नहीं कर पायें.
अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया में मोदी सरकार की विदेश नीति विफल साबित हुयी है. फिर भी विदेश नीति को सफल बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. मोदी सरकार से अनुरोध है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कामगारों के हितों की रक्षा के लिए अविलंब आवश्यक कदम उठाया जाये.