Advertisement
आज चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक तक होगी नो इंट्री, चार बार बंद होगा बेली रोड
पटना : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वीआइपी सोमवार को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बेली रोड दोपहर 11.30 से 1.30 के बीच में चार बार बंद किये जायेंगे. राजनाथ सिंह और राहुल गांधी पटना हवाई अड्डे […]
पटना : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वीआइपी सोमवार को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बेली रोड दोपहर 11.30 से 1.30 के बीच में चार बार बंद किये जायेंगे. राजनाथ सिंह और राहुल गांधी पटना हवाई अड्डे पर सुबह 11.30 बजे आयेंगे. यहां से वे सीधे कार्यक्रम स्थल श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जायेंगे. इस दौरान 15 से 20 मिनटों तक बेली रोड को बंद किया जायेगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति का आगमन है. इस दौरान भी बेली रोड को 15-20 मिनटों के लिए बंद किया जायेगा. सभी कारकेड पटना हवाई अड्डे से ललित भवन की ओर होते हुए बेली रोड से डाकबंगला चौराहे, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जायेंगे.
मुख्य कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति का प्रस्थान होगा. इस दौरान दोपहर 1.15 बजे 15-20 मिनटों के लिये रूट को बंद किया जायेगा. उनके प्रस्थान के बाद अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए एक बार और 15-20 मिनटों के लिए रूट को बंद किया जायेगा.
ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक तक नो इंट्री रहेगी. इस रूट पर जरूरी वाहनों को छोड़ कर किसी भी तरह के आम वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. चिल्ड्रेन पार्क और कारगिल चौक पर बैरिकेडिंग रहेगी. वहीं, रविवार की दोपहर में कारकेड का रिहर्सल किया गया. इस दौरान बेली रोड से डाकबंगला होते हुए वाहन जेपी गोलंबर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल गये. इस दाैरान वाहनों को रोका गया.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष 2017-18 के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को करीब 12 बजे पटना पहुंचेंगे. वे सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद पौने दो बजे पटना से प्रस्थान करेंगे.
पटना एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का स्वागत के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी उनका स्वागत करेंगे. यहां राष्ट्रपति अपने हाथों से 15 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी सोवेनियर का लोकार्पण भी करेंगे. समारोह में राष्ट्रपति का 15 मिनट का भाषण होगा. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत भाषण, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल रामनाथ कोविंद का चार-चार मिनट का भाषण होगा. वहीं, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संघ के सचिव सत्यानंद याजी धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी मंच पर मौजूद सभी का पुष्प और मोमेंटो देकर स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति 1.30 श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से प्रस्थान करेंगे.
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
12.30 बजे : मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राष्ट्रपति का करेंगे स्वागत
मंच पर बैठेंगे आगत अतिथि, राष्ट्रगान की होगी प्रस्तुति
स्वागत भाषण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अतिथियों का स्वागत : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी करेंगे
विशिष्ट वक्ता : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद
विशिष्ट वक्ता : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी
विशिष्ट वक्ता : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
विशिष्ट वक्ता : राज्यपाल रामनाथ कोविंद
स्वतंत्रता सेनानियों से संंबंधित पत्रिका का राष्ट्रपति करेंगे लोकार्पण
15 स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
मुख्य वक्ता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
धन्यवाद ज्ञापन : अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संघ के सचिव सत्यानंद याजी
राष्ट्रगान की प्रस्तुति और राष्ट्रपति 1.30 बजे करेंगे प्रस्थान
करीब 1.45 बजे पटना से करेंगे प्रस्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement