14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP की जीत हमारी है, अब बिहार की बारी है, भाजपा कार्यालय में एक साथ होली- दिवाली

पटना. उत्तर प्रदेश में मिले प्रचंड बहुमत और उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में मिली सफलता से भाजपा में जश्न का माहौल है. चुनावों का रुझान आने के साथ ही प्रदेश कार्यालय में होली और दीपावली एक साथ मनायी जाने लगी. जमकर आतिशबाजी हुई शाह-मोदी के जिंदाबाद के नारे के बीच कार्यालय में खूब रंग-गुलाल उड़ा. पूरा […]

पटना. उत्तर प्रदेश में मिले प्रचंड बहुमत और उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में मिली सफलता से भाजपा में जश्न का माहौल है. चुनावों का रुझान आने के साथ ही प्रदेश कार्यालय में होली और दीपावली एक साथ मनायी जाने लगी. जमकर आतिशबाजी हुई शाह-मोदी के जिंदाबाद के नारे के बीच कार्यालय में खूब रंग-गुलाल उड़ा. पूरा कार्यालय केसरिया रंग से भरा हुआ था. पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे को को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे. सभी नेता रंग और गुलाल से सराबोर थे.

कार्यकर्ताओंका कहना था कि उत्तर प्रदेश की जीत हमारी है, अब बिहार की बारी है, यूपी एक झांकी है अब बिहार बाकी है का नारा लगा रहे थे. इस होली एवं दिवाली में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, सांसद अश्विनी चौबे, राज्यसभा आरके सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, संजय मयूख, उषा विद्यार्थी, प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन कुशवाहा, संजीव चौरसिया, सुधीर कुमार शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय सिंह टाइगर, देवेश कुमार, सुरेश रुंगटा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, विवेक ठाकुर, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, संजीव मिश्रा सहित व्यंकटेश शर्मा, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, अरविन्द कुमार सिंह, संजय राय, पंकज सिंह, झप्पु सिंह, आनंद मिश्रा, शिवाकान्त तिवारी, संजीव क्षत्रीय, विमल प्रकाश, सत्यपाल नरोत्तम, वरूण सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अतुल कुमार, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सजल झा, इन्दू कश्यप, सुनील सेवक, कोमल चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें