पटना : बिहार सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात कर केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. महेश्वर हजारी ने नायडू से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की और बिहार के लोगों के साथ बिहार की समस्या से अवगत कराया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश्वर हजारी ने वेंकैया नायडू से मुलाकात कर पर मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक महीने की गुजारिश के बाद भी केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय नहीं मिल रहा था. महेश्वर हजारी ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर पटना में मेट्रो के निर्माण को जल्द शुरू कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी पटना में मेट्रो के निर्माण के लिये केंद्रीय मंत्री से अपील की गयी थी लेकिन आज तक काम शुरू नहीं पाया.
महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार के साथ साफ-साफ अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाद में प्रस्ताव भेजने वाले नागपुर और लखनऊ में मेट्रो का काम शुरू हो गया और उन्हें 15 दिन में मंजूरी मिल गयी. महेश्वर ने सीधे आरोप लगाया कि बिहार के मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर कौन सी राजनीति की जा रही है, समझ में नहीं आ रहा है. हालांकि महेश्वर हजारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का विचार बिहार के प्रति ठीक है लेकिन विभागीय अधिकारियों की उलझनें समझ से परे हैं. महेश्वर हजारी के मुताबिक 2017 से पहले हर हाल में मेट्रो का काम पटना में शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र अगर पैसे नहीं देगा तो केवल मेट्रो निर्माण की सहमति दे, हम 2019 तक मेट्रो निर्माण का काम पूरा करना चाहते हैं. गौरतलब हो कि पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य होना है जो पहले फेज में गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक होगा.