21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली एमसीडी के सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

नयी दिल्ली : दिल्ली म्युनिसपल कॉरपोरेशन (एमसीडी) के सभी सीटों पर जदयू अपना उम्मीदवार उतारेगी. एमसीडी में कुल 272 सीटें हैं जिसपर भाजपा और कांग्रेस का कब्जा है. पिछले साल दिसंबर में मावलंकर हॉल में पूर्वांचल के लोगों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर काफी दबाव डाला गया कि आगामी नगर निगम चुनाव […]

नयी दिल्ली : दिल्ली म्युनिसपल कॉरपोरेशन (एमसीडी) के सभी सीटों पर जदयू अपना उम्मीदवार उतारेगी. एमसीडी में कुल 272 सीटें हैं जिसपर भाजपा और कांग्रेस का कब्जा है. पिछले साल दिसंबर में मावलंकर हॉल में पूर्वांचल के लोगों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर काफी दबाव डाला गया कि आगामी नगर निगम चुनाव में जदयू अपना प्रत्याशी उतारें. तब राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह और पूर्व एमएलसी संजय झा को इसकी जिम्मेदारी दी गयी कि वह दिल्ली में पार्टी की हालत और पूर्वांचलियों की समस्या को देखते हुए इस दिशा में काम करें.

पार्टी ने पाया कि भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी पूर्वांचलियों के वोट का फायदा तो उठाती है, लेकिन उनके लिए कुछ भी करती नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्वांचल के लोगों ने वोट देकर जिताया, लेकिन आम आदमी पार्टी भी अन्य पाटियों की तरह ही पूर्वांचल के लोगो को ठगने का काम किया है.

दिल्ली जदयू के प्रदेश प्रभारी संजय झा ने कहा कि जदयू नगर निगम के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पूर्वांचल के लोगों ने आप को वोट दिया था, लेकिन उनकी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में आप सरकार विफल रही है. आप सरकार भी पिछली अन्य सरकारों की भांति ही काम कर रही है. इसलिए जदयू ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के एमपी, मंत्री और विधायक प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

वहीं दिल्ली जदयू के अध्यक्ष राज सिंह मान ने कहा कि कच्ची बस्ती और झाेपड़पट्टी के लोगों ने आप पार्टी को वोट दिया था, लेकिन आप ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इन बस्तियों में आज भी ज्यादातर लोग पूर्वांचल के रहते हैं. उनके लिए पानी और बिजली का बिल माफ करने की बात आप सरकार कहती है, लेकिन सच्चाई यह है कि एक तिहाइ झोपड़पट्टी और कच्ची कॉलोनियों में कनेक्श्न ही नहीं है. वोट लेने के बाद आप पूर्वांचल के लोगों के प्रति आप का नजिरया बदल गया. उनकी समस्याओं के हल के लिए जदयू चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel