पटना : बिहार में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय पर सेक्स रैकेट संचालन का आरोप लगने पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. विपक्ष इसे घिनौनी हरकत बताते हुए कार्रवाई करने पर जोर दे रही है. ऐसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांग्रेस नेता पर एक पूर्व मंत्री की बेटी ने सेक्स रैकेट संचालन का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री की बेटी ने ऑटो मोबाइल्स कारोबारी निखिल प्रियदर्शी सहित उसके दोस्त संजीत व ब्रजेश पांडेय पर सेक्स रैकेट संचालन का आरोप लगाया है.
भाजपा नेता ने इसे घिनौनी हरकत बताया. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करे. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोप साबित होने पर कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हरखू झा ने कहा कि पार्टी के संज्ञान में आने पर इसकी जानकारी ली जा रही है. आरोप साबित होने पर कांग्रेस किसी तरह की बचाव नहीं करती है. आरोप सही साबित हुआ, तो अनुशासनिक कार्रवाई होगी. पार्टी का यह सबसे पहला नियम है.
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जहां तक फरार होने की बात कही जा रही है यह गलत है. नोटबंदी के खिलाफ जनवेदना कार्यक्रम के प्रभारी होने के नाते जहां भी कार्यक्रम होता है, वे रहते हैं.