वहीं, दरभंगा मेें नकल कर रहे दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पटना सिटी के जालान हाइस्कूल में एक कमरे में प्रश्नपत्र के पैकेट का सील टूटा देख परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, तैनात मजिस्ट्रेट उमेश कुमार ने कहा कि नियमानुसार प्रश्नपत्र को क्रमश: बांटना होता है. ऐसे में दूसरे कमरे में बांटने के बाद बचे प्रश्नपत्रों को अगले कमरे में बांटा जाना था.
परीक्षाथिर्यों ने भ्रम में किया हंगामा : मजिस्ट्रेट
पटना/पटना सिटी. पटना में 36 केंद्रों पर भी रविवार बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई. यह आमतौर पर शांतिपूर्ण रहीं. सिर्फ पटना सिटी के जालान हाइस्कूल में कुछ परीक्षािथर्यों ने हंगामा किया. हंगामा के आरोप में हिरासत में लिये गये परीक्षािथर्यों का आरोप था कि परीक्षा भवन में लाने के पहले हीप्रश्नपत्र के पैकेट का सील टूटा था. वहीं, तैनात मजिस्ट्रेट उमेश कुमार ने कहा कि नियमानुसारप्रश्नपत्र को क्रमश: बांटना होता है. 40प्रश्नपत्राें का एक पैकेट होता है, जिनमें से 16 एक कमरे में बांट दिये गये थे. बाकी 24प्रश्नपपत्र अगले कमरे में बांटे जाने थे. इसलिए सील पहले तोड़ दिया गया था. इसी को लेकर परीक्षार्थी भ्रम की स्थिति में थे.
परीक्षा बहिष्कार कर रहे परीक्षाथिर्यों को पहले केंद्राधीक्षक और तैनात मजिस्ट्रेट ने नियम समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानें. केंद्र पर तैनात प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी रामरेखा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थीउग्र होकर गाली-गलौज पर उतारू हो गये थे. घटना की सूचना स्थानीय थाने और कंट्रोल रूम को दी गयी, जिसके बाद सभी छह परीक्षाथिर्यों को हिरासत में लेकर चौक थाना भेज दिया गया, जहां उसे देर शाम तक रखा गया.
11:15 से दिया गया प्रवेश
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाथिर्यों की संख्या अधिक होने पर 15 मिनट पहले से प्रवेश दिया गया. प्रवेश के पहले गहन जांच की गयी. मोबाइल और अन्य सामग्री जब्त कर ली गयी. कई परीक्षाकेंद्रों पर पर्स से पैसे छोड़ कर सभी तरह के कागज निकलवा लिये गये थे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कहीं से किसी तरह की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली है. तय समय पर परीक्षा का आयोजन किया गया. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई.
उत्तरों के 5 विकल्प से परीक्षार्थी कन्फ्यूज
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 60 से 62वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रविवार को शांतिपूर्ण समाप्त हुई. परीक्षा शहर के 36केंद्रों पर आयोजित हुई. बीएसएससी पेपर लीक को देखते हुए इस परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की सघन तलाशी ली गयी. परीक्षाथिर्यों की घड़ी तक हॉल से बाहर करवा दी गयी.केंद्रों पर छात्राओं की जांच के लिए महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीचप्रश्नपत्र लाये गये. पैरेंट्स को भी सेंटर से काफी दूर कर दिया गया था. सेंटर पर केवल परीक्षा शुरू और समाप्त के समय ही भीड़ लगी और शांति के साथ परीक्षा हुई.
प्रश्नपत्र मिलते ही छात्रों के उड़े होश
परीक्षा सेंटर पर पहले परीक्षाथिर्यों को ओएमआर शीट मिली. इसके बाद जैसे ही परीक्षािथर्यों कोप्रश्नपत्र मिला की सभी के होश उड़ गये. बीपीएससी ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए सभीप्रश्नों के पांच ऑप्शन दिये. सभी 150प्रश्नों के उत्तर के लिए पांच-पांच ऑप्शन दिये गये थे, जिससे परीक्षार्थी काफी परेशान हुए. परीक्षा देकर निकले वाले परीक्षार्थिर्यों ने इस बार जम कर अपना भड़ास निकाला. उन्होंने कहा किप्रश्न में पांच ऑप्शन तो ठीक है, लेकिन सभीप्रश्न के पांचवें ऑप्शन में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक’ दिया हुआ था, जो खुद में कन्फ्यूजन पैदा करता है.
100 से 105 अंक जा सकता है कट ऑफ
बीपीएससी की परीक्षा में 150 में जो 100 से 105 अंक प्राप्त कर ले तो उसका सेलेक्शन हो सकता है. परीक्षा विशेषज्ञ एम रहमान ने कहा कि चूंकि उत्तर में पहली बार ऐसा हुआ था कि पांच उत्तर थे और उसमें कई उत्तर कन्फ्यूिजंग थे रिजल्ट पर इसका प्रभाव पड़ेगा और कम अंक आयेगा. इसमें वही छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर पायेंगे जिन्होंने बारहवीं कक्षा तक अच्छी पढ़ाई की है, एनसीइआरटी की किताबें अच्छी तरह पढ़ी हैं या जिनका बेस काफी अच्छा है. जिसने गहराई से पढ़ा है और जो गहन विश्लेषण कर पाया होगा. ऐसे में जनरल का कट ऑफ 100-105 जा सकता है.
तथ्यात्मक प्रश्न पूछे गये इस बार
समीर सिविल सविर्सेज के समीर कहते हैं कि बीपीएससी पीटी में इस बार तथ्यों पर आधारितप्रश्न पूछे गये. कांसेप्ट आधारितप्रश्न इस बार नहीं पूछे गये. 25 प्रतिशतप्रश्न गहरी जानकारी रखने वाले ही सॉल्व कर सकते थे. सामान्य
जानकारी वाले इसे सॉल्व नहीं कर सकते. इस बार सबसे अधिक 40प्रश्न हिस्ट्री से पूछे गये. साइंस से 20 प्रश्न, इंडियन पॉलिटिक्स से 12 प्रश्न, इकोनॉिमक्स से 14 प्रश्न, जोग्रफी से 16 प्रश्न, मानिसक अभिरुचि व मैथ से 10प्रश्न पूछे गये. बाकी करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे गये. इस बार जेनरल का कटऑफ 105 से अधिक, ओबीसी का कट ऑफ 101, इबीसी का कट ऑफ 95, एससी/एसटी व महिला का कट ऑफ 85 अंक रहने का अनुमान है.
अनुमान अाधारितप्रश्नों का हल करने वालों का युग समाप्त
परीक्षा विशेषज्ञ समीर कहते हैं कि इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुआ है. पांच विकल्प होने के कारण परीक्षार्थी अधिक कन्फ्यूज हुए हैं. जिनको सही-सही सवाल का जवाब नहीं आता वो काफी कन्फ्यूज हो गये. यह बदलाव पहली बार हुआ. गहरी जानकारी रखने वालों के लिए यह अच्छा है. अनुमान आधारित जो जवाब देते हैं उनका युग समाप्त हो गया है.