35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को छल रहा केंद्र : सीएम नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने किसानों को फसल की लागत की डेढ़ गुनी कीमत देने का वादा किया था. लेकिन, अब तक किसानों को वह कीमत दिलाने में केंद्र की मोदी सरकार असफल रही […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने किसानों को फसल की लागत की डेढ़ गुनी कीमत देने का वादा किया था. लेकिन, अब तक किसानों को वह कीमत दिलाने में केंद्र की मोदी सरकार असफल रही है.
मुख्यमंत्री गुरुवार को महाराष्ट्र के गाेंडिया में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के पिता और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनोहर भाई पटेल के नाम पर बने इंस्टीट्यूट के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे. जदयू के महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि समारोह में नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए. उन्होंने बिहार में शैक्षणिक क्षेत्र में हुए कार्यों, खासकर साइकिल व पोशाक योजना से शिक्षा में हुई क्रांति का जिक्र किया. त्यागी ने कहा कि जदयू और एनसीपी समान विचारधारावाली पार्टी है. प्रफुल्ल पटेल गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में जदयू और एनसीपी मिल कर चुनाव लड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पुस्तक का विमोचन करेंगे और स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें