9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : लालू प्रसाद को तात्कालिक राहत, बहस टली

पटना : चारा घोटाला के एक मामले में आज रांची की विशेष सीबीआइ कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो सहित अन्य के खिलाफ सुनवाई टल गयी. इससे लालू प्रसाद को तात्कालिक राहत मिली है. यह मामला देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी का है, जिसमें लालू प्रसाद समेत 27 […]

पटना : चारा घोटाला के एक मामले में आज रांची की विशेष सीबीआइ कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो सहित अन्य के खिलाफ सुनवाई टल गयी. इससे लालू प्रसाद को तात्कालिक राहत मिली है. यह मामला देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी का है, जिसमें लालू प्रसाद समेत 27 आरोपी हैं.

जानकारी के मुताबिक चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से बहस शुरू होने वाली थी. हाईकोर्ट से याचिका स्वीकार किए जाने के बाद सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया है. इसलिए सीबीआइ के विशेष कोर्ट से तारीख लिए जा रहे हैं और बहस की प्रक्रिया लंबित हो रही है. जबकि, सुप्रीम कोर्ट से कोई स्टे आर्डर भी नहीं है.

चारा घोटाला का यह मामला देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है.जिसमें 27 आरोपी न्यायालय में ट्रायल से गुजर रहे हैं. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, पूर्व पशुपालन मंत्री विद्या सागर निषाद, तत्कालीन पीएसी अध्यक्ष ध्रुव भगत, तत्कालीन पशुपालन सचिव के अरूनुगम, महेश प्रसाद आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें