पटना : बिहार में राजद के पटना से सटे मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार पुलिस पर चौंकाने वाले आरोप लगाये हैं. विधायक ने बिहटा पुलिस से अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि बिहटा पुलिस कभी भी उनकी हत्या करवा सकती है. पार्टी में राजद सुप्रीमो लालू के खास माने जाने वाले विधायक वीरेंद्र ने कहा है कि बिहटा पुलिस जानबूझकर आरजेडी कार्यकर्ताओं को तंग करती है. भाई वीरेंद्र यहां एक स्थानीय श्राद्ध भोज में शामिल होने आये थे.
विधायक ने हाल में हुए कांटी व्यवसायी संतोष कुमार की हत्या के बाद, उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस पर सवाल उठाया है. विरेंद्र ने कहा है कि कातिलों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे बिहटा की जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.

