पटना : एम्स में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ अनुपमा ने महिला हेल्पलाइन में डाॅक्टर के खिलाफ बदतमीजी करने की शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि शिशु विभाग के डॉक्टर ने मेरे और सहकर्मी देवी लाल के साथ न केवल बदतमीजी की, बल्कि मारपीट भी की. जब इसकी सूचना अस्पताल के वरीय ऑथोरिटी के पास शिकायत की गयी, तो डाॅक्टर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. पांच जनवरी को हॉस्पिटल के सभी नर्सिंग स्टाफ ने एम्स के वरीय अधिकारी से मिल कर डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.
अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही लिखित पत्र देकर सात दिनों के अंदर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही. जब नर्सिंग स्टाफ अधिकारी से मिल कर वापस आये, तो डॉक्टर और उनके समर्थक जूनियर और सीनियर छात्रों ने मारपीट की. महिला हेल्पलाइन द्वारा एम्स के डॉक्टर को कार्यालय बुलाया गया है. हेल्पलाइन ने डॉक्टर को दो दिनों के अंदर माफी मांगने का निर्देश दिया है.