11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350वां प्रकाश पर्व : पूरा बिहार हुआ प्रकाश पर्व मय, केजरीवाल ने मत्था टेका, सीएम से मिले

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर पूरा बिहार प्रकाश पर्व मय हो गया है. उन्होंने कहा कि सबसे मेरा अनुरोध है कि प्रकाश पर्व में आनेवाले अतिथियों का स्वागत इस तरह से हो कि वे बिहार केबारे में अच्छी सोच लेकर लौटें. […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर पूरा बिहार प्रकाश पर्व मय हो गया है. उन्होंने कहा कि सबसे मेरा अनुरोध है कि प्रकाश पर्व में आनेवाले अतिथियों का स्वागत इस तरह से हो कि वे बिहार केबारे में अच्छी सोच लेकर लौटें. सीएम संवाद कक्ष में सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व में पूरे देश-दुनिया से श्रद्धालु पटना आ रहे हैं. सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर जिस प्रकार से प्रकाश पर्व में शामिल हो रहे हैं, यह एक बहुत बड़ी बात है. पूरा-का-पूरा बिहार प्रकाश पर्व मय हो रहा है. आगे भी आप सब लोगों का सहयोग बना रहे. नववर्ष, प्रकाश पर्व और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व में आप सभी का सहयोग चाहिए.
प्रकाश पर्व पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को पटना आये. उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.दोनों करीब आधा घंटा एक साथ रहे और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सीएम ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से की गयी तैयारियों की जानकारी दी. केजरीवाल ने प्रकाश पर्व पर की गयी व्यवस्था की प्रशंसा की. नीतीश ने केजरीवाल को अंग वस्त्र व तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का प्रतीक चिह्न भेंट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें