पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागंठबंधन पर भाजपा या किसी का तंत्रमंत्र नहीं चलने वाला है. महागठबंधन एकजुट है. महागंठबंधन से घबराकर भाजपा अपने संगठन में उलटफेर कर रही है. वे बुधवार को कार्यालय के लिए निकलने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के जल्द ही 50 दिन पूरे होने वाले हैं. इसके बाद भाजपा वालों से पूछा जायेगा कि कितना कालाधन सरकार को मिला. तेजस्वी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर सही बात कही है. उन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत करार दिया है. मैं भी उनके बतों से सहमत हूं कि सरकार के इस निर्णय से आम लोगों की परेशानी बढ़ी है.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से उन्हें क्या परेशानी है. परेशानी जिसको है वह अपने संगठन में फेरबदल कर रहे हैं. इन लोगों में घबराहट साफ देखी जा रही है. देखना होगा कि नये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा में विरोधी दल के नेता प्रतिपक्ष के बीच कैसे तालमेल बैठाते हैं? स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के ‘हमारा प्रयास, आपका विकास अभियान पर उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी से कोई प्रतिस्पर्द्धा नहीं है. मंत्री लोगों से फीडबैक ले रहे हैं.
