10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा के अंदर अमर्यादित व्यवहार करने वाले सदस्यों पर होगी कठोर कार्रवाई : अध्यक्ष

पटना : बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए धक्का-मुक्की पर आज शीतकालीन सत्र के दौरान सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी थी. विरोधी दल के नेताओं ने सर्वदलीय बैठक काबहिष्कार किया. बीजेपी के नेताओं ने जदयू, राजद और कांग्रेस के विधायकों पर कार्रवाई करने के साथ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास करने की मांग की. विरोधी दल […]

पटना : बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए धक्का-मुक्की पर आज शीतकालीन सत्र के दौरान सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी थी. विरोधी दल के नेताओं ने सर्वदलीय बैठक काबहिष्कार किया. बीजेपी के नेताओं ने जदयू, राजद और कांग्रेस के विधायकों पर कार्रवाई करने के साथ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास करने की मांग की. विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि कल सदन में जिस तरह सत्ताधारी दल के विधायकों ने बीजेपी की महिला विधायक के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया उसके लिये राजद विधायक भोला यादव को निलंबित किया जाये. साथ ही प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो. उन्होंने साफ कहा कि सदन में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अमर्यादित व्यवहार का परिचय दिया है. प्रेम कुमार ने सत्तापक्ष के कई विधायकों के नाम गिनाये और उन्हें निलंबित करने की मांग की.

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने पर सबसे पहले विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने सत्ताधारी दल के विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. उसके जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि सदन में जो टेबल पर चढ़ने की घटना और धक्का-मुक्की हुई है वह अत्यंत ही निंदनीय है. सदानंद सिंह ने विपक्ष को मर्यादित व्यवहार करने और राष्ट्रीय नेताओं के बारे में गलत नारे ना लगाने की सलाह देते हुए कहा कि जो हुआ है, आगे ऐसा ना हो और मामले को यही खत्म किया जाये. वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष से संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिना अध्यक्ष के आसन ग्रहण किये ही मंगलवार को विरोधी दल के सदस्य वेल में कैसे आ गये और उन्होंने हंगामा करना कैसे शुरू कर दिया. श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि विरोधी दल के नेता बार-बार सत्तापक्ष के आसन के करीब आ जाते हैं यह ठीक नहीं है. टेबल पर चढ़ने की घटना को विपक्षी दल के सदस्यों ने अंजाम दिया.

सत्तापक्ष ने दिया जवाब

उसके बाद बिहार सरकार में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार के नौ करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदन में ऐसे आचरण के लिये कोई जगह नहीं है. ऐसा आचरण करने वाले सदस्य सावधान रहें क्योंकि बाहर में उनकी आलोचना होती है. सिद्दीकी ने कहा कि विपक्ष और सत्तापक्ष का दायरा निर्धारित है. दोनों दल अपने दायरे में रहकर अपना काम करें. विपक्ष को पूरा अधिकार है विरोध करने का लेकिन वह विरोध संसदीय और मर्यादित होना चाहिये. अब्दुल बारी सिद्दकी ने बीजेपी के विधायक नितिन नवीन द्वारा बेवजह गुस्सा दिखाने और टेबल पीटने की बात कही. उसके बाद उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जो हुआ है वह पूरी तरह निंदनीय है. आगे से ऐसा ना हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिये.

नंदकिशोर ने उठाया सवाल

सत्तापक्ष के मंत्रियों द्वारा पक्ष रखने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने अध्यक्ष से कहा कि विपक्ष सबसे पहले वेल में नहीं आया था. सबसे पहले कांग्रेस और राजद के लोग वेल में आकर हंगामा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है और दैनिक अखबारों में यह समाचारप्रकाशितहुआ है कि कुछ सदस्य सदन को साजिश के तहत नहीं चलने देने का प्लॉन बनाकर आते हैं. नंद किशोर यादव ने कहा कि आखिर क्यों, कांग्रेस के सदस्यों द्वारा सदन में पार्टी का झंडा लहराया गया. क्या सदन में झंडे का आना यह नहीं दर्शाता है कि सबकुछ पहले से प्लॉनिंग की जाती है और सदन की कार्रवाई को
बाधित किया जाता है.

अमर्यादित व्यवहार पर होगी कार्रवाई

अंत में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी दलों के सदस्य यदि इस बात पर एकमत हों तो आगे से सदन में पोस्टर और झंडे नहीं लाये जायेंगे. विजय चौधरी ने विपक्ष को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच की जायेगी. जो भी सदस्य टेबल पर चढ़ें होंगे उनके खिलाफ वही कार्रवाई की जायेगी जो पूर्व में ऐसा करने पर की जाती थी. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सभी दलों के सदस्यों को सदन चलने देने और मर्यादित तरीके से चलने देने की कोशिश करनी चाहिए. सदन में दोनों दलों और सभी सदस्यों ने मिलकर उन्हें अध्यक्ष बनाया है इसलिए इस बात का सबको ख्याल रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें