संवाददाता, पटना : चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन की चोरी व छिनतई करने के बाद उसके माध्यम से खाते से निकासी करने वाले गिरोह के सरगना सहित नौ शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 44 हजार नकद, 13 चोरी किये हुए मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड व पांच आधार कार्ड बरामद किये गये हैं. पकड़े गये बदमाशों में मोतिहारी के खरसाल जगौलिया का सुजीत कुमार, सीवान के बसंतपुर के बभनौली का मुरारी महतो, वैशाली के इंडस्ट्रियल एरिया का सत्यम कुमार, सीतामढ़ी के बैरगनियां के मेहसौल का सन्नी व साहिल कुमार, भागलपुर के सबौर के मसाढ़ू ममलखा का नितेश कुमार, मालसलामी के मोरचा रोड का रौशन कुमार, सारण के डेढ़नी के खानपुर दरियापुर का श्याम लाल महतो व भागलपुर के सुल्तानगंज के मंझली हथिया का विशाल कुमार शामिल हैं. सुजीत गिरोह का सरगना है.
यूएडीएआइ पोर्टल से निकाल लेते थे आधार नंबर
ये मोबाइल फोन की चोरी व छिनतई करने के बाद उसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति के खाते से पैसे की निकासी कर लेते थे. इसके लिए ये मोबाइल नंबर के आधार पर यूएडीएआइ पोर्टल से आधार नंबर का जुगाड़ कर लेते थे और उसके माध्यम से निकासी करते थे. ओटीपी इनके पास रहे मोबाइल नंबर पर आता था और फिर निकासी हो जाती थी. साथ ही राशि ट्रांसफर भी कर देते थे. पैसे की निकासी के बाद मोबाइल को दुकानदार को बेच देते थे और उससे भी लाभ प्राप्त कर लेते थे.
होटल में आकर रुकते और घटना को अंजाम देकर हो जाते थे फरार
इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों के हैं. ये पटना में आकर होटलों में रुकते और चार-पांच घटनाओं को अंजाम देने के बाद गृह जिला लौट जाते थे. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रौशनी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को डॉक्टर्स कॉलोनी में पकड़ा और फिर अन्य सात बदमाश पकड़े गये. सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि किन-किन दुकानदारों को इन शातिरों ने मोबाइल फोन बेचे हैं, उनके नाम व पता की जानकारी मिल चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

