पटना / बिहटा : गुरुवार की शाम बिहटा ओवर ब्रिज के समीप स्थित निजी मार्केट में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बैंककर्मी के पुत्र को सरेआम गोलियों से छलनी करदिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिहटा गुलटेरा बाज़ार निवासी बैंककर्मी स्व गोपाल मिश्रा की 25 वर्षीय पुत्र अंजनी पाण्डेय उर्फ मिटठू पाण्डेय के रूप में की जा रही है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. युवक को आठ गोलियां लगी हैं और हत्या में साइलेंसर युक्त रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देर शाम करीब साढ़े चार बजे मिट्ठूअपनेडॉगी का दवा लेने पैदल घर से निकला था. बिहटा ओवरब्रिज के समीप स्थित मिश्रा भेटनरी दुकान पर पहुंचने पर पहले सेघात लगाये तीन बाइक सवारों ने पहले मिठू के साथ मारपीट की. बाद में पीड़ित युवक दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगा. उसके बाद अपराधियों ने उसके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया और वहां से राघोपुर की तरफ फरार हो गये. घटना के बाद लोगो मे दहशत व्याप्त हो गया व्यवसायी अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग निकले वही कुछ लोगो ने उसे उठाकर अस्पताल पंहुचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.