10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा- चीन से मुकाबला करना है तो पूरे देश में शराबबंदी लागू करना होगा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारत को यदि चीन से प्रतिस्पर्धा करना है तो पूरे देश में शराबबंदी लागू करना होगा. गुरुवार को पटना साहिब हरमंदिर परिसर में जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में पूरा जनमत है. शराबबंदी से लोगों में […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारत को यदि चीन से प्रतिस्पर्धा करना है तो पूरे देश में शराबबंदी लागू करना होगा. गुरुवार को पटना साहिब हरमंदिर परिसर में जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में पूरा जनमत है. शराबबंदी से लोगों में काफी खुशी है. गांवों में, कस्बों में आम लोगों के घरों में, महिलाओं में और बच्चों की खुशी की लोग कल्पना नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म स्थली में मत्था टेका और पूजा अर्चना भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में जो शराबबंदी गुरु गोविंद सिंह जी के 350वां प्रकाश पर्व और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का सौ साल होने के कारण इस वर्ष लागू किया गया है.

सीएम ने चीन का दिया उदाहरण

उन्होंने कहा कि सब लोगों ने यही संदेश दिया था कि समाज को शराब मुक्त बनाया जाय. ताकि लोग ठीक ढंग से आगे बढ़ सके. उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि अफीम में डूबा हुआ देश था, अफीम को छोड़कर चीन कितना आगे बढ़ा है. जो लोग शराबबंदी पर बोलते रहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो शराबबंदी लागू करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की इच्छा होती है कि हम चीन से प्रतिस्पर्धा करें, तो क्या भारत और उसकी नई पीढ़ी शराब में डूबकर चीन का सामना करेगी. मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी बड़ा काम का पहले लोग मजाक उड़ाएंगे फिर उसका विरोध करेंगे और उसके बाद लोग साथ चल देंगे. मैं जानता हूं कि शराबबंदी बहुत बड़ा काम है.

बिहार एक उदाहरण बनेगा-सीएम

उन्होंने कहा कि प्रकाशपर्व और चंपारण महोत्सव के अवसर पर मुझे पूरा विश्वास है कि सब लोगों के सहयोग से इसमें सफलता मिलेगी. बिहार एक उदाहरण बनेगा. आज शराबबंदी के पक्ष में जनमत है, लोग लगे हुए हैं. शराबबंदी पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आप सब भी इसी प्रकार इसके लिए बोलते रहेंगे, इसका समर्थन करते रहेंगे तो जो कुछ लोग इसके विरुद्ध बोलते हैं, वे भी धीरे-घीरे ठीक हो जायेंगे और सब लोग साथ हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की सफलता सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है, शारीरिक रूप से यहां पर आकर मत्था टेकना ही सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक नहीं है. सीखने, जानने और गुरु ग्रंथ साहिब के मूल तत्व को समझने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम का, सद्भाव का, नशामुक्ति का वातावरण बनेगा, तो इससे बड़ी और कोई सेवा नहीं होगी.

सीएम ने दुनियाभर के लोगों से की अपील

इसके पहले मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 350वें प्रकाश पर्व के आयोजन से संबंधित निकाली गयी जागृति यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. गुरुद्वारा परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाश पर्व के लिए जागृति यात्रा निकल रही है. इस अवसर पर मुझे यहां उपस्थित होने का मौका मिला है, इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां जन्मोत्सव पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु यहां आयेंगे. हमलोग भी सभी लोगों से प्रार्थना करते है कि वे यहां मत्था टेकने और दर्शन करने के लिए आएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि बिहार सरकार और बिहार के लोगों की तरफ से जो भी संभव है, सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हम हर काम करेंगे.

नीतीश ने अंतराष्ट्रीय सिख सम्मेलन की चर्चा की

सीएम ने अंतराष्ट्रीय सिख सम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें विदेशों से भी अनेक विद्ववतजन आये थे. प्रकाश उत्सव के अवसर पर जो लोग भी आयेंगे, उनको आने में, यहां से लौटने में तकलीफ न हो, इसके लिए गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी और सब लोगों के साथ बातचीत कर के प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. सीएम ने कहा, सबको मालूम है कि पटना साहिब घनी आबादी का इलाका है. रास्ते प्रारंभ से ही थोड़े सर्किण हैं. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुये यहां आने के लिए प्रत्येक मार्ग का जीर्णोद्धार किया गया है. रेलवेलाइन के ऊपर राज्य सरकार ने रोड और ब्रिज का भी निर्माण किया है. लोगों की सुविधा के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. सरकार पूरे तौर पर सफाई और स्वच्छता पर भी जोर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें