पटना / गया : ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध और पुलिसिया जुल्म के खिलाफ नक्सलियों ने एक दिवसीय मगध प्रमंडल बंद का एलान किया है. नक्सलियों ने इसे लेकर इमामगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पर एक पोस्टर भी लगाया है. नक्सलियों द्वारा जारी पोस्टर में कहा गया है कि मगध प्रमंडल के अलावा झारखंड के चतरा व पलामू जिले में भी बंदी की घोषणा की गयी है. पोस्टर में यह भी कहा गया है कि बिहार में जारी अघोषित ऑपरेशन ग्रीन हंट की आड़ में पुलिस जंगल में रहने वाले लोगों पर अत्याचार कर रही है. पुलिस जंगल में ग्रामीणों को जाने से मना कर रही है. इसी आड़ में वह कुछ लोगों की हत्या कराना चाहती है.
नक्सलियों के बंद की घोषणा के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस की ओर से पूरे जिले में जांच के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. जीटी रोड पर वाहनों के आवागमन पर निगाहें रखी जा रही हैं. साथ ही उन इलाकों को सील कर दिया गया है जो झारखंड की सीमा से सटे हैं. नक्सलियों के बंद को देखते हुए नक्सल प्रभावित थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है.