7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने किया भागलपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है. जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ पीड़ितों को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाये. जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट है कि गंगा की मुख्य धारा में […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है. जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ पीड़ितों को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाये. जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट है कि गंगा की मुख्य धारा में जल स्तर कम हो रहा है. शनिवार से पानी उतरना शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बक्सर, छपरा, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर सहित अन्य जिले भी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि फरक्का बराज के सारे गेट खुल गये, इसके बावजूद गंगा का पानी कम नहीं हो रहा है.

सीएम ने कहा कि मेरा गांव बख्तियारपुर जहां मेरा बचपन बीता, वहां अबतक बाढ़ नहीं आयी थी, वहां भी इस बार बाढ़ का पानी आ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दो दिन बाद फिर भागलपुर आयेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भी बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया. सीएम के आने के पहले साढ़े 12 बजे पूर्णिया सेे एक हेलीकॉप्टर आ गया था. एक बजे सीएम का हवाई जहाज आया. जहाज से उतरते ही मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से मंत्रणा की और फिर हेलीकॉप्टर से आधा घंटा तक बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया. वहां से लौटने के बाद फिर हवाई जहाज से ही निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें