पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर भारत में जापान के राजदूत केन्जी हीरामत्सू ने शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश से हीरामत्सु की यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इस अवसर पर हीरामत्सू के साथ उनकी पत्नी पैट्रिसीया क्लारा हीरामत्सू और जापानी दूतावास के प्रथम सचिव रीयोसकी कामोनो भी मौजूद थे.
सीएम को जापान आने का निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान जापानी राजदूत को बिहार में हो रहे विकास कार्योंं के साथ इस राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संबंध में भी जानकारी दी और कहा कि बिहार में बोधगया, नालंदा, राजगीर समेत ऐसे बहुत से दर्शनीय स्थल हैं जिसको उन्हें देखना चाहिए और इसके लिए उन्होंने उन्हें एक बार फिर बिहार आने का आमंत्रण दिया. जापानी राजदूत ने भी मुख्यमंत्री नीतीश को जापान आने का आमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें पटना स्थित अपने सरकारी 1 अणे मार्ग परिसर में लगाये गये बोधि वृक्ष का भी दर्शन कराया जहां पर मुख्यमंत्री सहित जापानी राजदूत, उनकी धर्मपत्नी तथा प्रथम सचिव ने बोधि वृक्ष के समीप पुष्पांजलि अर्पित की.
सीएम ने किया सम्मानित
जापानी राजदूत की धर्मपत्नी ने बिहार की मधुबनी पेंटिंग की तारीफ की. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जापानी राजदूत एवं उनकी धर्मपत्नी तथा प्रथम सचिव का स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष वर्मा तथा विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह भी उपस्थित थे.