9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा बिहार का मौसम, जानें

पटना : उत्तर और दक्षिणी बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ प्रदेश के कुछ स्थानों तथा बाकी इलाकों में हल्की वर्षा हुई. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के उत्तरी और दक्षिणी इलाके […]

पटना : उत्तर और दक्षिणी बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ प्रदेश के कुछ स्थानों तथा बाकी इलाकों में हल्की वर्षा हुई. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के उत्तरी और दक्षिणी इलाके में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ प्रदेश के कुछ स्थानों तथा बाकी इलाकों में हल्की वर्षा हुई. दक्षिणी बिहार में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गयी.

कहां कितनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के जमुई जिला के झाझा में 11 सेमी, गया और बोधगया में 9 सेमी, रोहतास जिला के चेनारी और औरंगाबाद जिला के देव और जमुई जिले के सोनों में 8..8 सेमी, औरंगाबाद जिला के रफीगंज, नवादा जिला के रजौली, जमुई और इस जिले के गढई में 7..7 सेमी, कैमूर जिला के भभुआ, अरवल जिला के किंजर, औरंगाबाद, भागलपुर जिला के बिहपुर और किशनगंज जिला के चढगढिया में 6..6 सेमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में 0.5 मिमी, 87.3 मिमी, 7.2 मिमी और 32.8 मिमी बारिश हुई.

प्रमुख शहरों का तापमान

कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज शाम 5.30 बजे तक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में 0.2 मिमी, 7.7 मिमी, नाममात्र और 0.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. बिहार के पूर्णिया जिला में मात्र 0.8 सेमी तथा पटना में नाममात्र बारिश रिकार्ड की गयी. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 29.2 डिग्री सेल्सियस, 26.2 डिग्री सेल्सियस, 29.6 डिग्री सेल्सियस और 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार में आज सुबह आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर गया जिला में :95 प्रतिशत: रहा जबकि आज शाम आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर :89 प्रतिशत: गया जिला में ही रहा.

आने वाला 24 घंटा

अगले 24 घंटे के दौरान पटना जिला में सामान्य तौर पर आकाश में बादल छाए रहने के साथ गरज अथवा बिजली चमकने, गया जिला में सामान्य तौर आकाश में मेघाच्छादित रहने तथा भागलपुर और पूर्णिया जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने और बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें