21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने हज यात्रियों से कहा, बिहार में शराबबंदी के सफल होने की दुआ करें

पटना : आज हजभवन में आयोजित हाजियों के लिये कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने हजभवन में सामूहिक दुआ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक गुरूवार को हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो रहा है. इस साल बिहार से 7025 लोग हज यात्रा पर जायेंगे. […]

पटना : आज हजभवन में आयोजित हाजियों के लिये कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने हजभवन में सामूहिक दुआ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक गुरूवार को हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो रहा है. इस साल बिहार से 7025 लोग हज यात्रा पर जायेंगे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हाजियों को उनकी यात्रा के लिये शुभकामनाएं दी और आग्रह किया कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह सफल हो.

अमन चैन की दुआ करें-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से बिहार के गांवों और शहरों में शांति स्थापित हुई है. शराबबंदी से खासकर गरीब तबके को बहुत फायदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बिहार में सभी धर्म को मानने वाले लोग शराबबंदी के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने हाजियों से कहा कि आपलोग यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. आप लोग अपने लिये और अपने परिवार के साथ बिहार की खुशहाली के लिये दुआ करें. दुआ से ही सूबे की तरक्की होगी और अमन चैन कायम होगा.

हज भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

हज भवन में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर और हज कमेटी के अध्यक्ष इलियास भी शामिल हुए. कार्यक्रम में गृह विभाग के प्रधान सचिव भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने हाजियों से कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार आपलोगों की दुआवों और सहयोग का परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें