8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बड़े नामदार और मैं कामगार CM : रघुवर

पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज आरोप लगाया कि वे अपने विरोधियों के खिलाफ शराबबंदी को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में तेली-साहू समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व आज यहां संवाददाताओं को […]

पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज आरोप लगाया कि वे अपने विरोधियों के खिलाफ शराबबंदी को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में तेली-साहू समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रघुवर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा शासित प्रदेशों में शराबंदी की मांग कर रहे. वे इस तरह की अपील पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से क्यों नहीं करते ?

सीएम नीतीश पर बरसे रघुवर

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब का अवैध करोबार हो रहा है, रघुवर ने नीतीश से पूछा कि वे शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा शासित प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं, पर वे पश्चिम बंगाल और नेपाल जहां से यहां बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है और वहां का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार के बिहार में शराबबंदी को एक दिखावा और नौटंकी मात्र की संज्ञा देते हुए रघुवर ने ऐसा अच्छे काम के तौर पर नहीं राजनीतिक लाभ के लिए करने का आरोप लगाया और कहा कि उनको राजनीतिक नशा चढ गया है और इस नशा को आने वाले समय में बिहार की जनता वोट न देकर उतार देगी. रघुवर ने आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी के बाद से यहां प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजे की खपत 25 प्रतिशत बढ़ी है.

पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने पर उठाया सवाल

बिहार के नालंदा जिले में एक घर के उपर पाकिस्तानी झंडे से मिलता-जुलता एक झंडा फहराए जाने की चर्चा करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इस प्रदेश के पूरी तरह अराजकता की चपेट में होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिनों तक एक घर में पाकिस्तानी झंडा फहराया जाता रहा है और प्रशासन मौन रहा तथा मीडिया के जरिए यह बात सामने आयी. पिछले दिनों बिहार के गया जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ और आईईडी विस्फोट में दस सीआरपीएफ जवानों की मौत की चर्चा करते हुए पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने प्रदेश में विधि व्यवस्था के पूरी तरह कायम होने का दावा करते हुए कहा कि पिछले 16 महीने में उनके प्रदेश में नक्सली घटना में काफी कमी आयी है.

बिहार में उग्रवादियों के लिये आत्मसमर्पण की नीति ठीक नहीं-रघुवर

उन्होंने कहा कि हमने उग्रवादियों के लिए आत्मसमर्पण की नीति बनायी है जिससे अब हमारे यहां उग्रवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं और वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव देंगे कि वे अपने यहां भी एक अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाये. रघुवर ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम प्रमुख बाबू लाल मरांडी के खरीद फरोख्त के आरोप पर रघुवर दास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी आरोप लगाने और कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है लेकिन वे मीडिया बंधुओं से अनुरोध करेंगे कि वे आरोप की जांच कर ऐसी खबरों को समाचार चैनलों पर दिखाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें