Advertisement
पांच रूटों पर दौड़ेगी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन
पटना : श्रावणी मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. इस दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पांच रूट पर विशेष श्रावणी मेला ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें 19 जुलाई से चलेंगी. इसमें पटना, गया, […]
पटना : श्रावणी मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. इस दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पांच रूट पर विशेष श्रावणी मेला ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें 19 जुलाई से चलेंगी. इसमें पटना, गया, जयनगर, रक्सौल से जसीडीह के लिए एवं सहरसा से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों चलेंगी. साथ ही दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 03292 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई से 18 अगस्त तक पटना जंकशन से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 5.00 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03291 जसीडीह-पटना श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 20 जुलाई से 19 अगस्त तक जसीडीह से 9.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.50 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 8 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 10 कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 03652 गया-जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल वाया पटना होते हुए जायेगी, जो गया से 19 जुलाई से 17 अगस्त तक हर सप्ताह पांच दिन 20.55 बजे खुलकर 23.50 बजे पटना पहुंचेगी और पटना जंकशन से सुबह 10 बजे खुलकर शाम 5.30 बजे जसीडीह पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03651 जसीडीह-गया श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल जसीडीह से 20 जुलाई से 18 अगस्त तक हर सप्ताह पांच दिन 7.30 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 05586 जयनगर-जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन जयनगर से 19 जुलाई से 17 अगस्त तक हर सप्ताह पांच दिन 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 3.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05585 जसीडीह-जयनगर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल जसीडीह से 20 जुलाई से 18 अगस्त तक हर सप्ताह पांच दिन 5.25 बजे खुलकर उसी दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 05588 रक्सौल-जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल वाया बरौनी होकर गुजरेगी. रक्सौल से 20 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन 5.15 बजे खुलकर उसी दिन 15.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05587 जसीडीह-रक्सौल श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल जसीडीह से 20 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 05584 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल वाया बरौनी से गुजरेगी. यह ट्रेन सहरसा से 19 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन 6.00 बजे खुलकर उसी दिन 15.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05583 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण भागलपुर से 19 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 1.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
साहेबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल
ट्रेन संख्या 13235/13236 दानापुर-साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पहले से सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक परिचालन किया जा रहा है, लेकिन श्रावणी मेला को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन रविवार को भी किया जायेगा. 24 व 31 जुलाई के साथ साथ 7 एवं 14 अगस्त को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर परिचालन सुनिश्चित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement