पटना : बीपीएससीमुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव न होने से आक्रोशित कई परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए आत्मदाह करने की बात कही है. परीक्षार्थियों ने कहा है कि अगर मुख्य परीक्षाकी तिथि नहीं बढ़ाई गयी तो वे आत्मदाह कर लेंगे क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)नेयहस्पष्टकरदियाहै कि 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा. बीपीएससी ने इसकी तैयारी कर ली है. परीक्षा में अभ्यर्थियों ने अगर बाधा डाली, तो उन्हें जेल जाना होगा. आठ से 30 जुलाई तक होनेवाली मेंस के लिए बीपीएससी ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का दावा किया है. मेंस के लिए 40 केंद्र बनाये गये हैं.